Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : गैरकानूनी ढंग से अर्जित सकरा की मुखिया के देवर सुजीत मिश्रा की संपत्ति होगी जब्त

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:54 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के सकरा में मुखिया बबीता कुमारी के देवर सुजीत मिश्रा पिछले आठ साल से शराब के धंधे में लिप्त है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि उसने इस धंधे से काफी संपत्ति बनाई है। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर उसकी संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी वरीय अधिकारियों से मंजूरी का इंतजार है। आदेश मिलते ही जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सकरा की विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी का देवर सुजीत मिश्रा करीब आठ वर्षों से शराब के धंधे में सक्रिय है। पुलिस को खुफिया इनपुट से पता चला कि शराब के धंधे के जरिए उसने गैरकानूनी ढंग से अकूत संपत्ति अर्जित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पिछले दिनों प्रत्येक थाने से शराब धंधेबाजों व बदमाशों की संपत्ति जब्ती को लेकर प्रस्ताव मांगा गया था। इसके बाद सकरा थानाध्यक्ष ने शराब मामले के आरोपित सुजीत मिश्रा की संपत्ति जब्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था।

    वरीय अधिकारियों के स्तर पर मामला लंबित है। इसलिए अब तक संपति जब्ती की कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आदेश प्राप्त होने के बाद संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। सकरा थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

     हिरासत में लिए मुखिया के देवर से 21 घंटे थाने में पूछताछ

    सकरा : राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत सकरा विष्णुपुर बघनगरी की मुखिया बबीता कुमारी के घर बुधवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी के बाद हिरासत में लिए गए देवर सुजीत मिश्रा से सकरा थाने में 21 घंटे तक पूछताछ की गई।

    इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार की गुरुवार की शाम पांच बजे पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया गया। सकरा थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि सकरा थाने में सुजीत के विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं, जिसमें वह जमानत पर है। सुजीत को छोड़ दिया गया है। 

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सुजीत पहली बार शराब  पीने के कारण जेल गया था। उसके बाद वह शराब के धंधे से जुड़ गया। पुलिस का कहना है कि 2017 में कांटी, 2020 में सकरा, 2023 में बेला, 2024 एवं 2025 में सकरा में उसके विरुद्ध शराब तस्करी के मामले दर्ज किए गए है। बावजूद इसके सुजीत शराब के धंधे में सक्रिय रहा। 

    शराब तस्करी की होती रही प्राथमिकी और कराता रहा जमानत : बताया गया कि शराब तस्करी की प्राथमिकी उस पर होती रही और वह जमानत कराता रहा। पीछे मुड़कर उसने कभी नहीं देखा। शराब तस्करी से सुजीत ने काफी धन अर्जित किया।

    बिहार के मुजफ्फरपुर के अलावा और कई थानों में सुजीत के खिलाफ प्राथमिकी है, इसमें भी वह जमानत पर है। हैरत की बात यह कि मुजफ्फरपुर से जब सुजीत की गिरफ्तारी हुई उसमें पुलिस को एक डायरी हाथ लगी। पुलिस महकमा डायरी के लेखा-जोखे पर काम करता तो कई सफेदपोशों के चेहरे बेनकाब होते। 

    ईडी के अधिकारियों ने की थी पूछताछ : बुधवार को ईडी की टीम ने मुखिया के घर छापेमारी के बाद मुखिया, उनके पति रंजीत मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा और देवर सुजीत मिश्रा से छापेमारी दल के अधिकारियों ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की थी। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने उनके घर से बैंक खातों और अन्य संपत्तियों से जुड़े कई तरह के कागजात जब्त किए थे।