Muzaffarpur News: जिलाधिकारी ने कहा, जिले के सभी 4186 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं हों उपलब्ध
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 11 विधानसभा क्षेत्रों के 4186 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति की जांच करने फर्नीचर बिजली पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के भी निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 4186 मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त बातें मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।
उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। सभी ईआरओ और एईआरओ को क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति की जांच करने और फर्नीचर, बिजली, पेयजल, शौचालय, साइनेज, रैंप, पंखा, हेल्प डेस्क आदि सुविधाएं हर केंद्र पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मतदान केंद्रों के साथ-साथ सीपीएमएफ के ठहराव की समुचित व्यवस्था करने और डिस्पैच सेंटर के लिए उपयुक्त स्थल चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा। ताकि इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसके अलावा उन्होंने सीएमआर आपूर्ति, डा. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान और पेयजल आपूर्ति की भी समीक्षा की।
उन्होंने सीएमआर की प्रखंडवार समीक्षा कर शेष बचे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी समितियों को पांच अगस्त तक सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करने काे कहा। निर्धारित समय में कार्य नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बताया गया कि जिले में सहकारिता विभाग के माध्यम से कुल 2077 लाट चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को किया जाना है। इसमें अब तक 1881 लाट (91 प्रतिशत) चावल की आपूर्ति हो चुकी है। एक लाट में 290 क्विंटल चावल होता है।
उन्होंने एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने अनुमंडल में बीडीओ एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन समीक्षा कर शेष आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। सभी बीडीओ को पैक्स और मिलरों से नियमित समन्वय कर शत प्रतिशत अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने को कहा।
जिले में कम वर्षा और गर्मी की स्थिति को देखते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मुजफ्फरपुर एवं मोतीपुर प्रमंडल को आम लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति की सुगम एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अगले सप्ताह सभी पंचायतों में नल जल योजना की स्थिति की जांच के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया। वार्डवार भ्रमण कर नल जल तथा चापाकल की कार्यरत स्थिति की समीक्षा करने एवं बंद पड़े सिस्टम को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। लापरवाही के लिए मोतीपुर के कार्यपालक अभियंता एवं औराई के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन बंद करने का आदेश जारी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।