Muzaffarpur News: दो दिन से लापता पेट्रोल पंप कारोबारी की बहन का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, अविवाहित थी महिला शिक्षक
मुजफ्फरपुर में एक लापता शिक्षिका आशा मिंज का शव रेल लाइन के पास मिला। उनके शरीर पर चोट के निशान थे और परिवार को ट्रेन से झटका लगने से मौत की आशंका है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतका के भाई ने बताया कि वह बीएलओ के काम को लेकर तनाव में थी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: मिठनपुरा के मिस्काट इलाके में रेल लाइन के दो ट्रैकों के बीच में आमगोला नीतीश्वर मार्ग इलाके से लापता महिला शिक्षक आशा मिंज (58) का शव मिला। उनके बाएं हाथ व सिर के पीछे चोट के निशान मिले हैं।
स्वजन की ओर से आशंका जताई जा रही कि ट्रेन के झटका लगने से उनकी मौत हो गई है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष का कहना है शव मिलने के मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि महिला शिक्षक आशा मिंज अविवाहित थी। 2012 में शिक्षक की नौकरी मिली थी। वर्तमान में वह खादी भंडार इलाके में नई तालिम में तैनात थी। उन्हें बीएलओ का काम दिया गया था।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। उनके भाई अजय मिंज ने बताया कि उनका पेट्रोल पंप का व्यवसाय है।
कहा कि शुक्रवार की शाम उनकी बहन घर से निकली थी। घर पर ही मोबाइल छोड़ गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। खोजबीन में कोई पता नहीं चला तो काजीमोहम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की।
इसके बाद पुलिस के द्वारा एक शव मिलने की जानकारी दी गई। तब एसकेएमसीएच जाकर पहचान की। उन्होंने कहा कि उनकी बहन बीएलओ के कार्य को लेकर काफी परेशान चल रही थी। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पर्यवेक्षक व अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
मुजफ्फरपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ के दामुचक कार्यालय में दिवंगत महिला शिक्षक आशा मिंज के आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया।
संघ के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षिका के स्वजन ने स्पष्ट रूप से बताया है कि विगत एक माह से जब से उनको बीएलओ बनाया गया था काफी मानसिक तनाव में थी, जिसके कारण नौकरी छोड़ने की भी बात कर रही थी।
स्वजन ने यह भी बताया कि एसआइआर कार्य पूरा करने के लिए सुपरवाइजर एवं पदाधिकारियों के द्वारा निलंबन एवं एफआइआर की धमकी दी जाती थी। जिसके कारण वे मानसिक अवसाद से ग्रसित हो गई थी। वरीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर एवं उमेश प्र ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों को बीएलओ जैसे कार्य में प्रतिनियुक्त करके प्रशासन शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर रही है।
बीएलओ कार्य से मुक्त होना चाहिए। शोक सभा में कार्यालय सचिव रामशंकर कुमार , पंकज कुमार, गुलाब यादव , रेणु श्रीवास्तव, कुमारी वर्षा, चन्द्रशेखर राय, स्वयं प्रकाश, अमरनाथ सिंह ,अशोक कुमार, चन्द्र भूषण, प्रभात, रंजन कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रसून कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।
आश्रितों को मिले उचित मुआवजा
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालय नई तालीम की शिक्षक आशा मिंज की मौत के जिम्मेवार पर्यवेक्षक पर कारवाई और परिजन को उचित मुआवजा की मांग किया है। पर्यवेक्षक की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी।
इस घटना पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मौके पर जिला संघ के संरक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह, रामेश्वर सिंह, अध्यक्ष अभय कुमार निर्भय, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णनंदन झा, वरीय उपाध्यक्ष रामनरेश ठाकुर, प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी, उप प्रधान सचिव अखिलेश कुमार पाठक, सचिव अजय कुमार मिश्रा, इन्द्र भूषण आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।