Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Lady Teacher: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, महिला शिक्षकों का मदरसे में कर दिया ट्रांसफर

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:32 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों के पदस्थापन में गड़बड़ी सामने आई है जिससे शिक्षक परेशान हैं और तीन हजार से अधिक पदस्थापन के इंतजार में हैं। कई महिला शिक्षकों का मदरसा में स्थानांतरण किया गया है जबकि दिव्यांग शिक्षक को दूर भेजा गया है। दोहरा पदस्थापन भी एक समस्या है जिससे शिक्षक परेशान हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा है।

    Hero Image
    शिक्षा विभाग का नया कारनामा, महिला शिक्षकों का मदरसे में कर दिया ट्रांसफर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में शिक्षकों के पदस्थापन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस कारण कई शिक्षक काफी परेशान हैं। वहीं, जिले में तीन हजार से अधिक शिक्षक पदस्थापन के इंतजार में है। छठी से 12वीं तक के स्थानांतरित शिक्षकों के पदस्थापन पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग का आलम यह है कि आधे दर्जन से अधिक महिला शिक्षकों का मदरसा में ट्रांसफर किया गया है, जबकि मदरसा में शिक्षकों को भेजना ही नहीं था।

    इन शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है। वहीं, दिव्यांग शिक्षक को 60 किलोमीटर दूर पारू में भेजा गया है। दिव्यांग शिक्षक ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। पदस्थापना में विलंब से शिक्षक परेशान हैं।

    उधर, कई शिक्षकों ने बताया कि करीब छह महीने से यह प्रोसेस चल रहा है, लेकिन पूरा नहीं हो सका। बार-बार स्थानांतरण आदेश में बदलाव हो रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि यह बदलाव किसी ठोस रणनीति के तहत नहीं होने की वजह पूरी तरह सफल नहीं हो रहा है।

    कई स्कूलों में दोहरा पदस्थापन

    जिले के कई स्कूलों में दोहरा पदस्थापना हो चुका है। स्कूलों से शिक्षक गए नहीं, लेकिन उनके स्थान पर नए शिक्षकों को पदस्थापित कर दिया गया है। इस वजह से प्रधानाध्यापकों ने वैसे शिक्षकों का योगदान नहीं करा रहे हैं।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ऐसे मामलों में आदेश दिया कि उन शिक्षकों का योगदान पहले कराया जाए। साथ ही दोहरा पदस्थापना वाले स्कूल व शिक्षक का नाम मुख्यालय को भेजे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे मामले में मुख्यालय से मार्गदर्शन लेंगे।