मोबाइल का चार्जर टूटने से आगबबूला हुई टीचर, पति के साथ मिलकर बच्चों को पीटा; ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
मुजफ्फरपुर के एक विद्यालय में मोबाइल चार्जर टूटने पर शिक्षिका और उसके पति द्वारा बच्चों को पीटने का मामला सामने आया। अभिभावकों ने हंगामा किया जिसके बाद शिक्षिका के पति ने लिखित माफी मांगी। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। प्रधानाध्यापक ने भविष्य में ऐसी घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, मनियारी। मुरौल स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मोबाइल चार्जर टूटने पर दर्जनभर बच्चों को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया।
बच्चों को पीटने का आरोप शिक्षिका व उसके पति पर लगाया गया है, हालांकि माहौल बिगड़ते देख शिक्षिका के पति ने लिखित रूप से माफी मांगी। इसके बाद मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझा लिया गया है। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि विद्यालय की पहली कक्षा में शिक्षिका के मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा था। किसी बच्चे के छूने से चार्जर नीचे गिरकर टूट गया। इससे नाराज शिक्षिका ने बच्चे की पिटाई कर दी। जब दूसरे बच्चे कक्षा से भागने लगे तो उनकी भी पिटाई की गई।
शिक्षिका के पति ने भी बच्चों को पीटा
सूचना मिलते ही कुछ अभिभावक विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच शिक्षिका ने अपने पति को फोन से घटना की सूचना दे दी। आरोप है कि सूचना पर पहुंचे शिक्षिका के पति ने भी धौंस जमाते हुए कुछ बच्चों की पिटाई कर दी।
इसके साथ ही अभिभावकों को भी धमकी दी। इससे माहौल बिगड़ गया और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। डायल 112 की पुलिस टीम भी विद्यालय में पहुंच गई। इसके बाद विपरीत माहौल देख शिक्षिका का पति माफी मांगने लगा।
पति ने लिखित में मांगी माफी
उसके लिखित रूप से माफीनामा देने के उपरांत पंचायत के वरिष्ठ लोगों की पहल पर मामले को सुलझा लिया गया। शिक्षिका के पति ने लिखित माफीनामा देकर आश्वस्त किया है कि वह अब बच्चों और ग्रामीणों से किसी प्रकार का विवाद नहीं करेंगे और न ही कोई कानूनी कार्रवाई।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझा लिया गया है। संबंधित शिक्षिका और उनके पति को कड़ी हिदायत दी गई है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई पुनरावृत्ति होती है तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।