Bihar New Airport: बिहार के इस जिले से शुरू होगी छोटी विमान सेवा, 5 दिनों तक चलेगा सर्वे
मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है। पांच दिनों तक चलने वाले इस सर्वे में रनवे टैक्सी-वे और नए भवन निर्माण जैसे पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वर्तमान में यहां से छोटी विमान सेवा शुरू करने की योजना है जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू करने की दिशा में मंगलवार से सर्वे का कार्य शुरू होगा। यह पांच दिनों तक चलेगा। इसके लिए विशेषज्ञ की टीम पहुंचेगी। इसमें वरिष्ठ जीआइएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) विश्लेषक और एसोसिएट कंसल्टेंट टीम लीडर शामिल हैं।
एटीएम-सर्वे एंड कार्टोग्राफी के महाप्रबंधक संदीप मुखोपाध्याय ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पटना के एयरपोर्ट निदेशक को इससे अवगत कराया था और सर्वे कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।
इसपर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भवन प्रमंडल विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित किया है। उन्हें सर्वेक्षण पदाधिकारियों से साथ समन्वय बनाकर सहयोग का निर्देश दिया है।
एसएसपी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक पुलिस पदाधिकारी व स्काट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मड़वन व मुशहरी सीओ को अपने कार्यालय से दो कार्यालय परिचारी की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है।
विदित हो कि पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू करने की स्वीकृति पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में दी गई थी। इसके लिए एमओयू भी साइन किया जा चुका है। अब सर्वे करते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार को सौंपी जाएगी।
रनवे, नवनिर्माण और टैक्सी-वे समेत अन्य बिंदुओं पर होगा सर्वे:
सर्वेक्षण के दौरान नए सिरे से रनवे निर्माण, टैक्सी-वे, पार्किंग, नए भवन का निर्माण समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस दौरान इसका मानचित्र भी बनाया जाएगा। हवाई अड्डा पर सर्वेक्षण अधिकारियों को प्लाटिंग, मानचित्रण कार्य और महंगे उपकरणों के भंडारण के लिए अस्थायी भंडार कक्ष भी बनाया जाएगा।
उसी परिसर में एक सुरक्षित क्षेत्र चिह्नित करने को कहा गया है। हवाई अड्डा के आसपास के क्षेत्र में अवस्थित ऊंचे भवनों का भी मानचित्र तैयार होगा, ताकि जब विमान सेवा शुरू हो तो इन भवनों के कारण विमान को टेकऑफ करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
छोटी विमान सेवा शुरू करने की है योजना:
वर्तमान में पताही हवाई अड्डा से छोटी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पहले से करीब 101 एकड़ भूमि पर यह अवस्थित है।
पूर्व में इसके विस्तारीकरण को लेकर सीओ से सर्वे कराया गया था। बड़ी विमान सेवा शुरू करने के लिए 475 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करने की रिपोर्ट दी गई थी।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि अधिग्रहण व विस्तारीकरण से पूरा गांव बर्बाद हो जाएगा। सभी घर व दुकानें टूट जाएंगी। इसे देखते हुए अब यहां से छोटी विमान सेवा की शुरुआत होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।