Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: तुर्की थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, अब खतरे में पड़ी नौकरी; इस वजह से SSP ने लिया एक्शन

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:40 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में छात्रा से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तुर्की थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा को कार से अगवा कर दबंग मुकेश राय द्वारा दुष्कर्म करने के मामले की कार्रवाई में शिथिलता बतरने के आरोप में एसएसपी सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने इसकी जानकारी दी। कहा कि थानाध्यक्ष के अलावा ओडी पदाधिकारी व 112 की टीम में तैनात पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है। निलंबन के बाद इन सभी पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

    आरोपी को पकड़ने में नहीं दिखाई गई थी रुचि

    विदित हो कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित को गिरफ्तार करने में रुचि नहीं दिखाई थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस अगर चाहती तो आरोपित शनिवार की रात ही पकड़ा जाता।

    इसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा पीड़ित स्वजन द्वारा दिए गए आवेदन को लेकर रिसीविंग नहीं दिया गया था। दूसरे दिन थाने पर आकर थानाध्यक्ष से मिलने की बात कही गई थी।

    इन सभी बिंदुओं को लेकर इन तीनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। आरोप है कि डयूटी में तैनात ओडी पदाधिकारी द्वारा कहा गया था कि रविवार की सुबह थानाध्यक्ष आएंगे। उनसे आकर मिल लीजिएगा।

    इसके बाद स्वजन देर रात वहां से घर पहुंचे। रविवार की सुबह में तुर्की थाने की पुलिस की ओर से कोई काल नहीं आने पर पीड़ित के साथ स्वजन महिला थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी।

    इसके बाद महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी कर मामले में कार्रवाई शुरू की थी।