Muzaffarpur News : कोषागार से वर्ष 1972 का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब, जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
मुजफ्फरपुर जिला कोषागार से वर्ष 1972 का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित की है। राजकुमार सर्राफ ने रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन किया था जिसके बाद यह मामला सामने आया। जांच कमेटी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : जिला कोषागार से वर्ष 1972 का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब है। इसकी शिकायत मिलने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इसकी जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अध्यक्ष, जिला लेखा पदाधिकारी व जिला राजस्व उप समाहर्ता को सदस्य नामित किया है। कमेटी को जांच करते हुए रिपोर्ट का निर्देश दिया है ताकि कार्रवाई की जा सके।
बताया गया कि तीन कोठिया भोला चौक के राज कुमार सर्राफ ने डीएम से इसकी शिकायत की थी। बताया कि 24 जनवरी, 1972 स्टांप बिक्री रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए चिरकुट संख्या पांच, छह व सात इस वर्ष एक अप्रैल को दाखिल की थी।
इसके बाद उन्हें जिला अभिलेखागार व कोषागार की ओर से जानकारी दी गई कि उक्त तिथि का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब है। उस दौरान इसकी शिकायत डीएम व सीएम सचिवालय डैशबोर्ड पर की।
वहां से सभी आवेदन तत्कालीन अपर समाहर्ता को जांच कर कार्रवाई के लिए भेजे गए, लेकिन उनके कार्यालय में आवेदनों के बंडल में इसे बांधकर रख दिया गया। इसके बाद दोबारा डीएम को आवेदन देकर इसकी जांच के लिए कमेटी गठित करते हुए जांच कराने का अनुरोध किया।
साथ ही प्राथमिकी की मांग की। जांच कमेटी के अध्यक्ष सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शालीग्राम साह ने बताया इसकी जानकारी मिली है। शीघ्र जांच शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधितों को नोटिस भेजा जाएगा। पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, उस पर रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।