Muzaffarpur News: नशे की हालत में बेटे ने की मारपीट, फौजी पिता ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली; हत्या के बाद सनसनी
मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के गोरीहारी में एक फौजी पिता ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नशा करता था और पैसों के लिए माता-पिता से मारपीट करता था। गुस्से में आकर पिता ने लाइसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और पिता ने हथियार समेत सरेंडर कर दिया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के गोरीहारी में फौजी पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
सूचना पर तुर्की थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बताया गया कि मृतक नशापान करता था। फौजी पिता व माता से पैसे की मांग को लेकर मारपीट की।
इसी बात को लेकर गुस्से में आए पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। पुलिस को सूचना देते हुए हथियार के साथ सरेंडर कर गया।
दो तीन बार जेल जा चुका है पुत्र
मृतक की पहचान शशिरंजन सिंह (35) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर रात की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फौजी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिता ने पुत्र को दो गोली मारने की बात स्वीकार की है। वह आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद तुर्की थाना के समीप सकरी सरैया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बतौर सुरक्षागार्ड का काम करते है।
पुलिस को बताया कि वह नशेड़ी पुत्र से तंग आ चुके थे। दो-तीन घटनाओं में पुत्र के जेल जाने की भी बात सामने आई है। इसके लिए रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।