Bihar Pension News: पेंशन राशि जून 2025 से बढ़कर 1100 रुपये हुई, 11 जुलाई को बैंक अकाउंट में आएगी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि जून 2025 से 400 से बढ़कर 1100 रुपये हो गई है। जिले में 5 लाख 31 हजार से अधिक लाभार्थी हैं जिन्हें इस वृद्धि का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री 11 जुलाई को पटना में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई राशि का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन को दी जा रही पेंशन की राशि को जून 2025 से चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपये प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और सबल प्रदान करना है।
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत कुल पांच लाख 31 हजार 618 लाभार्थी हैं। ये सभी इससे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत दो लाख 10 हजार 311 लाभार्थी, बिहार निश्शक्तता पेंशन योजना के तहत 25 हजार 636, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 29 हजार 162, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निश्शक्तता पेंशन के तहत 3457, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 38 हजार 399 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दो लाख 24 हजार 653 लाभार्थी है।
11 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पटना में कार्यक्रम आयोजित कर जून से लाभार्थियों को बढ़े हुए दर पर मिलने वाली राशि को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में अंतरित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। जिले में दो हजार जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभुक सुनेंगे। प्रत्येक केंद्र पर न्यूनतम 100 व्यक्ति तथा प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में न्यूनतम 200 व्यक्ति शामिल होंगे। संपूर्ण कार्यक्रम के संपादन के लिए उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।