Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:04 PM (IST)
मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस ने कल्याणी मार्ग पर एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच युवतियों को मुक्त कराया है और सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने धंधे से जुड़े अन्य लोगों और ठिकानों के बारे में जानकारी दी है जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर कल्याणी से छोटी कल्याणी जाने वाले मार्ग के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पांच युवतियों को वहां से मुक्त कराया गया। धंधे में शामिल सरगना समेत दो आरोपितों को पकड़ा गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूछताछ में आरोपितों की पहचान जूरन छपड़ा डेरा गांव इलाके के दिलीप कुमार कुशवाहा और उसके साथी सिकंदरपुर के ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान के रूप में हुई है। दोनों को थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। उसने धंधे से जुड़े अन्य लोगों के नाम-पता के साथ उसके ठिकाने की जानकारी दी है।
उसकी निशानदेही पर मंगलवार की देर रात तक अघोरिया बाजार समेत शहर के कई होटलों व मुहल्ले में पुलिस छापेमारी कर रही थी।
न गर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि अभी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बताया गया कि वरीय अधिकारी को इलाके के एक घर में कुछ युवतियों को बंधक बनाकर अनैतिक कार्य कराने की गुप्त सूचना मिली थी।
इसके बाद नगर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में पुलिस ने पहले छोटी कल्याणी के समीप उक्त मकान में छापेमारी की। इसमें वहां से पांच युवतियों को मुक्त कराया गया। बताया गया कि सूचना देने वाली इनमें से ही एक युवती ही थी। छापेमारी के दौरान आरोपितों ने पहले कमरा नहीं खोला।
मशक्कत के बाद सख्ती दिखाने पर आरोपित ने दरवाजा खोला। इसके बाद दूसरे कमरे में बंधक बनी एक युवती को मुक्त कराया गया। उसकी निशानदेही पर चार अन्य युवतियों को मुक्त कराया गया। इस दौरान एक युवती ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
मुक्त कराई गई युवतियाें में बंगाल, छपरा व अघोरिया बजार इलाके की बताई गई है। पूछताछ में आरोपित मुख्य सरगना दिलीप ने एक युवती को पत्नी बताया। आरोपितों के पूछताछ में पता चला कि शहर के कई मुहल्ले व होटलों में दूसरे जगहों से युवतियों को लाकर धंधा कराया जाता है। इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।