Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: सभी विधानसभा क्षेत्रों में 441 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती, जल्द मिलेगी ट्रेनिंग

    मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में 441 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इन सभी पदाधिकारियों को मतदान से संबंधित कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण 28 तारीख को एमआईटी में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा जिसमें मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जांच और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है।

    By babul deep Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में 441 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। अब इन सभी को मतदान से संबंधित कार्यों और दायित्वों के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। एमआईटी में 28 को इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह विस क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों का सुबह और शेष पांच का दोपहर की पाली में प्रशिक्षण होगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है।

    बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा का सत्यापन, भेद्यता मानचित्रण की तैयारी और चेकलिस्ट के अनुरूप कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण में जानकारी दी जाएगी।

    डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने का निर्देश दिया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी को इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    इन विधानसभा में इतने मतदान केंद्र और सेक्टर पदाधिकारी:

    विधानसभा मतदान केंद्र सेक्टर पदाधिकारी
    गायघाट 416 43
    औराई 400 42
    मीनापुर 345 35
    बोचहां (अजा) 365 35
    सकरा (अजा) 343 37
    कुढ़नी 375 39
    मुजफ्फरपुर 416 38
    कांटी 396 44
    बरुराज 357 39
    पारू 388 48
    साहेबगंज 385 41
    कुल 4186 441