पेशी के लिए आया शातिर हथकड़ी सरकाकर कोर्ट से फरार, सामने आई Muzaffarpur police की बड़ी लापरवाही
Muzaffarpur News लूटपाट और गोलीबारी के मामले में जेल भेजे गए अहियापुर के संतोष कुमार ने शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। जब पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो उन्होंने उसका पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देने में सफल रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : केंद्रीय कारा से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया एक शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक उसे खदेड़ा, लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे और छानबीन में जुट गए। शातिर अहियापुर का संतोष कुमार बताया गया है।
लूटपाट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शनिवार को उसे पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान हथकड़ी से हाथ सरकाकर भाग निकला। घटना के संबंध में सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में अगर पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी तो उसपर कारवाई की जाएगी। शातिर की तलाश में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। उसके घर पर भी पुलिस दबिश बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।