Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के डीएम का बड़ा फैसला, 8वीं तक की कक्षाएं इस तारीख तक बंद

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 02:12 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी के कारण जिलाधिकारी ने 16 से 18 जून तक आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। आठवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे तक ही चलेंगी। आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 9 बजे से पहले पोषाहार वितरण करने का आदेश दिया गया है। सभी स्कूलों में 23 जून को फिर से खुलेंगे।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के डीएम का बड़ा फैसला, 8वीं तक की कक्षाएं इस तारीख तक बंद

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले में भीषण गर्मी एवं अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने आशंका रहती है।

    इसे ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी सरकारी, निजी विद्यालयों एवं प्री स्कूल में आठवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 16 जून से 18 जून तक प्रतिबंध लगा दिया है।  वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे तक ही संचालित होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को आदेश दिया है कि वे पूर्वाह्न 9:00 बजे के पूर्व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण करना सुनिश्चित करें।  पोषाहार वितरण के बाद ही केंद्र बंद किए जाएंगे।

    उधर, जिले के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी है। 23 जून को सभी स्कूल खुलेंगे।  जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।