Sawan Puja Samagri 2025: भगवान शिव की पूजा में कौन-सी सामग्री शामिल होती है? यहां देखें पूरी लिस्ट
मुजफ्फरपुर में सावन की शुरुआत के साथ ही भक्तिमय माहौल है। इस साल चार सोमवार व्रत होंगे जिनका विशेष महत्व है। मान्यता है कि सोमवार व्रत से सुख-शांति और समृद्धि आती है। बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेले को लेकर बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए जनरेटर लगाया गया है जिससे 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सावन शुक्रवार से शुरू हो गया। इसको लेकर श्रद्धा भक्ति में लोग डूबे हुए हैं। इस सावन में चार सोमवारी व्रत होंगे। पहला सोमवारी व्रत 14 जुलाई को है। दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवारी व्रत चार अगस्त को होगा।
सोमवारी व्रत के लाभ-
सावन में भगवान शिव की पूजा एवं सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। इसे शिव पुराण में भी विस्तार से बताया गया है। मान्यता है कि जो शिव भक्त श्रद्धा और नियमपूर्वक सावन के सभी सोमवारी का व्रत रखते हैं, उन्हें भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
सोमवारी व्रत से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है। ग्रहों की प्रतिकूल दशा में सुधार होता है। मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। दांपत्य जीवन में मधुरता भी आती है।
भगवान शिव की पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री-
पुष्प, पंच फल, पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देसी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न।
बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की शृंगार की सामग्री आदि।
बाबा गरीबनाथ मंदिर में आया बड़ा जनरेटर, नहीं कटेगी बिजली
श्रावणी मेले को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में बड़ा जनरेटर आया है। गुरुवार की रात क्रेन से उठाकर मंदिर परिसर में रखा गया है। इसके लगने से बिजली जाने पर तुरंत जनरेटर स्टार्ट होगा। इससे बाबा मंदिर में 24 घंटे बिजली व्यवस्था कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।