बिहार के इस बड़े शहर की बदल जाएगी सूरत, नगर निगम ने बनाया शानदार प्लान; करोड़ों रुपये होंगे खर्च
मुजफ्फरपुर शहर में विकास कार्यों को गति मिलेगी। नगर निगम 44 मोहल्लों में नाला और सड़क निर्माण कराएगा जिसके लिए री-टेंडर जारी किया गया है। एक से तीन महीने में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इंद्रा कॉलोनी रोड जहां जलजमाव की समस्या है वहां भी काम होगा। विभिन्न वार्डों में सड़कों और नालों का निर्माण कार्य किया जाएगा जिससे शहर की सूरत बदलेगी।

कुछ प्रमुख मोहल्ले जहां होगा निर्माण कार्य: -
-
वार्ड चार में मो.लूलू के घर से मास्टर कायम के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क व आरसीसी नाला निर्माण 18 लाख 26 हजार 370 रुपये से। -
वार्ड छह में विजय साह के घर से कन्हाई के घर तक पीसीसी व आरसीसी नाला निर्माण कार्य 20 लाख 22 हजार 398 रुपये से होगा। -
वार्ड 10 में स्व.महानंदन सिंह के घर से विनोद कुमार अधिवक्ता के घर तक पीसीसी व आरसीसी नाला निर्माण कार्य नौ लाख 82 हजार 700 रुपये से होगा। -
वार्ड 11 में सिविल कोर्ट के उत्तर हरिहर नाथ शुक्ला सड़क में नसीमा खातून के घर के पास से पीसीसी व नाला निर्माण कार्य 24 लाख 72 हजार 874 रुपये से होगा। -
वार्ड 14 में प्रभात जर्दा फैक्ट्री से वाया विश्वनाथ राय के घर होते हुए राम सोभित साह के घर तक पीसीसी व नाला निर्माण 10 लाख 40 हजार छह सौ रुपये से। -
वार्ड 19 में नंद किशोर साह के घर से पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद के घर व महावीर स्थान गोला बांध रोड तक पीसीसी व नाला निर्माण 10 लाख 47 सौ रुपये से। -
वार्ड 24 में अयोध्या प्रसाद लेन में मोतीझील मेन रोड से रेलवे लाइन तक पीसीसी निर्माण कार्य 18 लाख 85 हजार दो सौ रुपये से होगा। -
वार्ड 28 में दामुचक प्रो.ओम प्रकाश राय के घर से डॉ. शंकर कुमार के घर होते हुए प्रो.रामचंद्र बाबू के घर तक पीसीसी कार्य 11 लाख 68 हजार 200 रुपये से होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।