संवाद सहयोगी, गायघाट (मुजफ्फरपुर)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में स्थानीय राजद विधायक निरंजन राय के भाई रंजीत राय ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया।
वह एक व्यक्ति का काम कराने को लेकर दबाव बना रहे थे। काफी देर हंगामा करने के बाद वह डाटा एंट्री ऑपरेटर का लैपटॉप और डोंगल लेकर भाग निकले।
बताया जा रहा कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे किसी दूसरे व्यक्ति को मदद करने के लिए वह अंचल कार्यालय पहुंचे थे।
जहां अंचल कार्यालय में काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित कुमार से उसकी कहासुनी होने लगी। आरोप लगाया कि राशि नहीं देने के कारण डाटा ऑपरेटर उनके साथ आए व्यक्ति का काम नहीं कर रहा था।
इसी मामले को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। बताया गया कि रंजीत राय ने इस दौरान काफी हंगामा किया। इसके बाद वह अंचल कार्यालय से डाटा एंटी ऑपरेटर का लैपटॉप और डोंगल लेकर वहां से निकल गए।
डाटा एंटी ऑपरेटर ने की शिकायत
मामले में डाटा एंटी ऑपरेटर ने गायघाट थाने में आवेदन देकर लैपटॉप और डोंगल लूटने की शिकायत की है। इधर, विधायक निरंजन राय ने बताया कि दोनों के बीच हुए विवाद का निष्पादन करा दिया गया है।
ऑपरेटर का लैपटाप और डोंगल भी वापस कर दिया गया है। अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक ने कहा कि घटना के वक्त अंचल में नहीं थी। बाद में आने के बाद मामले की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई।
लैपटॉप थाना में जमा किए जाने की जानकारी दी गई है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
अंचल कार्यालय विवाद हुआ था। गायघाट विधायक के भाई के द्वारा विवाद करने की जानकारी मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।- सुशील कुमार, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।