Muzaffarpur News: बेखौफ बदमाशों के सामने पुलिस का 'सरेंडर', विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
मुजफ्फरपुर के कांटी और तुर्की इलाके में लूट की घटनाओं से दहशत है। बदमाश पुलिस को चुनौती देकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि लूट के मामलों में गिरफ्तारी के बावजूद लूटी गई राशि बरामद नहीं हो रही है। स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। शहर से सटे कांटी, तुर्की समेत पश्चिमी क्षेत्र के कई इलाकों में बेखौफ बदमाश पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर लूट व फायरिंग को अंजाम दे रहे हैं। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग जाते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। ऐसा प्रतीत हो रहा कि बदमाशों के सामने पुलिस नतमस्तक हो गई है।
कांटी व तुर्की थाना क्षेत्र में लगातार लूट हो रही है। वहां की पुलिस अपराध नियंत्रण में विफल साबित हो रही है। तुर्की में पिछले दिनों आभूषण दुकान से लाखों रुपये लूट लिए गए थे। महिला समेत दो आरोपितों की गिरफ्तारी कर तुर्की थाने की पुलिस की कार्रवाई सिमट गई।
वहीं कांटी में पूर्व में हुई लूट का मामला सामने आने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा भी किया गया, लेकिन लूट की राशि की बरामदगी नहीं हुई। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
अधिकारी बढ़े, अपराध पर नियंत्रण नहीं:
अपराध नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से अधिकारियों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले पश्चिमी क्षेत्र में एक डीएसपी की तैनाती थी। वहीं वर्तमान में तीन डीएसपी तैनात किए गए हैं। इसमें से सरैया एसडीपीओ, कुढ़नी में पश्चिमी डीएसपी टू व कांटी -मोतीपुर इलाके में पश्चिमी डीएसपी वन की तैनाती है। इन सभी के ऊपर ग्रामीण एसपी का भी पद यहां दिया जा चुका है। फिर भी ग्रामीण इलाके में अपराध पर नियंत्रण नहीं हो रहा है। बदमाश पश्चिमी क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट को अंजाम दे रहे हैं।
लूट को लेकर सुर्खियों में कांटी थाना:
इसी वर्ष कांटी थाने के हाजत में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। उस समय बवाल हुआ था। थाना सुर्खियों में रहा था। तत्कालीन थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। फिर भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। अब एक बार फिर कांटी का इलाका लूट को लेकर सुर्खियों में है।
लूट की राशि का पता नहीं:
पिछले महीने कांटी के मधुबन में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 42 हजार रुपये तथा टैबलेट लूट लिए। मामला सामने आने के बाद 12 घंटे में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी कर कांटी थाने की पुलिस पीठ थप थपा रही थी, लेकिन लूटी गई राशि की बरामदगी नहीं हो सकी।
कांटी पेट्रोल पंप के समीप डिजिटल सेवा केंद्र से 23 अप्रैल को 1.57 लाख रुपये लूट को अंजाम दिया गया। इसमें भी गिरफ्तारी हुई, लेकिन लूटी गई राशि की बरामद नहीं होने से स्थानीय लोग एवं व्यापारी उद्भेदन पर सवाल उठा रहे हैं।
पश्चिमी क्षेत्र की प्रमुख घटनाएं-
- 15 मई - करजा थाना के विशुनपुर में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूटे
- 13 मई - मोतीपुर के बोआरिया में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 96 हजार की लूट
- 30 अप्रैल - कांटी मधुबन में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बदमाशों ने 42 हजार रुपये तथा टैबलेट लूट
- 23 अप्रैल - कांटी में डिजिटल सेवा केंद्र में हथियार के बल पर 1.57 लाख रुपये लूट को दिया अंजाम
सड़क पर उतरेंगे लोग:
बुधवार को कांटी इलाके में गल्ला दुकान से हुई लूट की घटना के बाद स्थानीय विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ भड़ास निकाला। विधायक इसराइल मंसूरी ने बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी तथा लूट की रकम बरामद नहीं होने पर व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोग कांटी थाने की पुलिस के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी में जुटे हैं।
कांटी में गल्ला दुकान से लूट मामले की जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है। सीसी कैमरे में कैद तस्वीर व वैज्ञानिक जांच के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। इन सभी से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - सुचित्रा कुमारी, डीएसपी पश्चिमी वन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।