Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramdayalu Railway Station: रामदयालु स्टेशन बनेगा मॉडल टर्मिनल, दो नए प्लेटफॉर्म का होगा निर्माण

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:18 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के रामदयालु रेलवे स्टेशन को मॉडल टर्मिनल बनाने की योजना है। सोनपुर रेलमंडल से समस्तीपुर मंडल में आने के बाद स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने निरीक्षण किया। स्टेशन के पैनल रूम और कार्यालयों को पीछे शिफ्ट किया जाएगा। एक स्काईवाक ब्रिज भी बनेगा। टावर वैगन शेड को रामदयालु से छपरा ले जाया जाएगा।

    Hero Image
    चार प्लेटफॉर्म का होगा रामदयालु स्टेशन, दो नए का सर्वे शुरू

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेलमंडल से मुजफ्फरपुर जंक्शन के समस्तीपुर मंडल में जाने के बाद रामदयालु रेलवे स्टेशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमी पूरा करने के लिए रामदयालु में दो नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर सोनपुर सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने रामदयालु स्टेशन का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर सीसीआई, आईओडब्ल्यू के साथ सिग्नल, परिचालन आदि कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। रामदयालु स्टेशन पर अभी दो प्लेटफॉर्म है। दो प्लेटफॉर्म बनाने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म वाली पहली लाइन के एक लाइन और दूसरी तरफ एक लाइन बनाकर दो नए प्लेटफॉर्म बनाएंगे जाएंगे।

    रामदयालु स्टेशन पर वर्तमान में जहां पैनल रूम के साथ अन्य कार्यालय हैं, उन सभी को तोड़कर पीछे बनाया जाएगा और वहां पर नई रेल लाइन निकाली जाएगी। वहां मॉडल टर्मिनल स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है। इसका सर्वे शीघ्र शुरू किया जाएगा।

    सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इसका डीपीआर बनाकर पूर्व मध्य रेल के माध्यम से रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के साथ काम शुरू हो जाएगा।

    सीनियर डीसीएम ने कहा कि नयी लाइन निकालने में अगर भूमि अधिग्रहण की जरूरत पड़ेगी, तो वह भी किया जाएगा। बढ़िया जंक्शन के साथ बाइक और साइकिल चलने वाली स्काइवाक ब्रिज का निर्माण होगा। इसका सर्वे एक साल पहले ही हो चुका, लेकिन उस दिशा में अभी तक प्रगति नहीं है।

    स्टेशन बनाने के काम में भी काफी देरी चल रही है। इस स्टेशन को दो साल में बनाकर देना था, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर पूर्व के डीआरएम का सही तरह से ध्यान नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट भी काफी लेट हो गई। प्लेटफॉर्म बनाने और नई रेल लाइन बिछाने के लिए स्टेशन के दक्षिण तरफ तुर्की साइड में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

    रा मदयालु से हटकर छपरा जाएगा टावर वैगन शेड:

    रेलवे के हाइटेंशन तार टूटने पर पहले रामदयालु में बने टावर वैगन शेड से गाड़ी जाती थी। सोनपुर रेलमंडल का दायरा रामदयालु स्टेशन से पहले तक ही है, इसलिए अब उस शेड को अनुपयोगी करार देते हुए उसको वहां से उठाकर छपरा ले जाया जाएगा और सोनपुर टावर वैगन शेड का दायरा रामदयालु तक बढ़ा दिया जाएगा। इ सकी भी कवायद शुरू हो गई है।

    रेल अधिकारियों ने इसका भी डायग्राम बनाकर देने को कहा है। उसके हटने के बाद रामदयालु में उत्तर, पूरब तरफ काफी जमीन बढ़ जाएगा। उसका उपयोग नई प्लेटफॉर्म की रेल लाइन बनाने से उपयोग में आएगा।