Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनकपुर-अयोध्या के बाद शिव सर्किट को जोड़ेगा रेलवे, मुजफ्फरपुर जंक्शन को बनाया जा रहा ग्रीनफील्ड स्टेशन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:16 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर से रेलवे बाबा गरीबनाथ धाम को काशी विश्वनाथ से जोड़ेगा जिससे शिव सर्किट बनेगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है और बिहार को 400 नई ट्रेनें दी गई हैं। अमृत भारत ट्रेन से मध्यमवर्ग के लोगों को फायदा होगा। समस्तीपुर रेलमंडल के कार्यों की सराहना की गई।

    Hero Image
    रेल : जनकपुर-अयोध्या धाम के बाद शिव सर्किट को जोड़ेगा रेलवे

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रामायण सर्किट, माता सिया जानकी की धरा से अयोध्या धाम श्रीराम की भूमि पर अमृत भारत, वंदे भारत जैसे अत्याधुनिक ट्रेनें चलाने के बाद अब रेलवे ने शिव सर्किट से जोड़ने का एक बड़ा फैसला लिया है। बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर, बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर और बनारस स्थित काशी विश्वनाथ को शिव सर्किट बनाकर रेल सेवा से जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम खत्म होने के बाद मोतिहारी से सभी स्टेशनों का निरीक्षण करते शुक्रवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह सीईओ सतीश कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करने में यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि रेल की विकास और रामायण, शिव सर्किट पर तेजी से काम चल रहा है। रेल मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट ली जाएगी। उसके बाद इस पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बिहार को रेल क्षेत्र में सबसे अधिक विकास करना है। पैसों की कमी नहीं है। मुजफ्फरपुर स्टेशन को ग्रीनफील्ड स्टेशन बनाया जा रहा है।

    उन्होंने कहा, जांचोपरांत कुछ डिजाइन में बदलाव किया गया। इसके चलते थोड़ी देरी हुई, लेकिन 15-18 महीने में मुजफ्फरपुर जंक्शन विश्वस्तरीय बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में चार सौ नई ट्रेनें दी गई है।

    उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत सारे स्टेशन अमृत भारत योजना के तरह बन रहे हैं, और भी अच्छे-अच्छे स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी रेलमंडल मुख्यालय में नई व अत्याधुनि ट्रेनें दी गई और दी जाएगी। इसके पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन हो रहे निर्माण कार्य की सचित्र देखा।

    डीआरएम विवेक भूषण सूद ने उनको सारी बातों की जानकारी दी। मुजफ्फरपुर जंक्शन में क्या-क्या, कब-कब बदलाव किया गया, इसके बारे में भी जानकारी दी। निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बताया। इसके बाद वे सर्कुलेटिंग एरिया देखने के बाद फिर पटना स्पेशल ट्रेन से पटना निकल गए।

    रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, सोनपुर एडीआरएम सुमन कुमार तांती, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, सीनियर डीओएम मनीष सौरभ, एरिया मैनेजर रविशंकर महतो, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, टीआई नवीन कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

    समस्तीपुर डीआरएम के कार्यों की सीआरबी ने की सराहना

    समस्तीपुर, सोनपुर रेलमंडल के कार्यों की समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि समस्तीपुर रेलमंडल में बहुत अच्छा काम हुआ। डबल लाइन के साथ अन्य कई प्रोजेक्टों का ससमय पूरा किया गया। देश का दूसरा नमो भारत ट्रेन समस्तीपुर से चल रही। इसके साथ वंदे भारत और कई अमृत भारत चलाने का श्रेय समस्तीपुर को जाता है।

    उन्होंने डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि रेल के माध्यम से आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। अमृत भारत ट्रेन में केवल स्लीपर और जनरल कोच हैं। इससे मध्यमवर्ग के लोगों को एक जगह से दूसरे जगह कम पैसे में पहुंच अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, बनारास जैसे शहर से एक दिन में आ-जा सकते हैं।