Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : पांच रुपये एक्सट्रा लेने के चक्कर में आटो चालक की पब्लिक पिटाई, पुलिस ने बचाई जान

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के अहियापुर में एक आटो चालक और छात्र के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद अपहरण की अफवाह फैल गई। स्थानीय लोगों ने आटो चालक को पकड़कर पीटा। पुलिस ने जांच में पाया कि अपहरण का आरोप झूठा था और यह मामला केवल पांच रुपये के किराये को लेकर था। पुलिस ने आटो चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा इलाके के एक निजी स्कूल के छात्र और आटो चालक के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आटो चालक छात्र को गाड़ी से लेकर भागने लगा। छात्र के चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों ने आटो चालक को पकड़ा। गुस्साए लोगों ने आटो चालक की जमकर धुनाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर इलाके में अपहरण करने की बात को लेकर अफवाह पर गहमागहमी बन गई। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। आटो चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पुलिस थाने आई।

    बताया गया कि झपहा-मीनापुर मोड़ से आटो में एकए छात्र बैठा। उसे ओवरब्रिज के पास उतरना था। तय भाड़ा मात्र पांच रुपये था, लेकिन आटो चालक जबरन उससे 10 रुपये मांगने लगे। छात्र ने इसका विरोध किया। इसके बाद चालक की मनमानी देख छात्र द्वारा अगवा करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया गया।

    छात्र के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग बिना कुछ जाने समझे भाग रहे आटो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख छात्र वहां से निकल गया।

    सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाकर शांत कराया। आटो चालक को भीड़ से निकालकर थाने पर लाया गया। पुलिस पूछताछ में चालक की पहचान भिखनपुर इलाके के रौशन कुमार के रूप में हुई है। उसके साथ मौजूद एक युवक मेडिकल गेट नंबर एक इलाके के समीप का कन्हैया कुमार बताया गया है।

    पूरे मामले की जांच की गई। इसमें पता चला कि छात्र द्वारा अगवा किए जाने का आरोप गलत था। पांच रुपये के किराया के विवाद पर अपहरण की अफवाह फैला दिया गया था।

    रोहन कुमार, थानाध्यक्ष अहियापुर

    comedy show banner
    comedy show banner