Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: पियर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला, 3 महिला सिपाही जख्मी

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 09:29 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में एक पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें तीन महिला सिपाही घायल हो गईं। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हमलावरों की तलाश जारी है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बंदरा। पियर थाना क्षेत्र की बड़गांव पंचायत के करैला गांव में रविवार की शाम शराब के धंधे के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से किए गए हमले में तीन महिला सिपाही घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामले में छह आरोपितों को धर-दबोचा।

    पियर थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि बड़गांव के करैला गांव में सुरेश पासवान द्वारा अपने सहयोगियों के साथ देसी चुलाई शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस बल के साथ रविवार शाम वहां छापेमारी की गई थी।

    पुलिस टीम को देखते ही धंधेबाज और उसके सहयोगियों ने बनाकर रखी गई देसी शराब को नष्ट कर उसका अवशेष पुलिसकर्मियों पर फेंक दिया। इसके बाद ईंट-पत्थर से हमला करने लगे। इसमें तीन महिला पुलिसकर्मी पुष्पा कुमारी, काजल कुमारी और पूजा कुमारी घायल हो गईं।

    घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बंदरा पीएचसी भेजा गया। सूचना के उपरांत भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने हमला करने वालो में से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार आरोपितों में कुंती देवी, गीता देवी, रोहित कुमार, रविरंजन कुमार, सुरेश पासवान, चंदन पासवान शामिल हैं। सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि इलाज के बाद घायल पुलिसकर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।