मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाज और बदमाश समेत 100 से अधिक पर CCA, 7000 लोगों पर 107 की कार्रवाई
मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस सक्रिय है। सात हजार से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई हुई है जबकि एक सौ से अधिक पर सीसीए लगा है। शराब कारोबारियों और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी है। एसएसपी ने संदिग्धों पर कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि चुनाव शांतिपूर्ण हो। पुलिस गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा करीब सात हजार से अधिक लोगों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा करीब एक सौ से अधिक लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। इसमें शराब धंधेबाज व बदमाश शामिल है। इसके अलावा बदमाशों व शराब धंधेबााजों की अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने की दिशा में भी पुलिस की कवायद चल रही है।
इसके तहत एक सौ से अधिक बदमाशों व शराब धंधेबाजों पर संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तैयार कर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक की थी। इसमें चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की दिशा में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई को लेकर तैयार की गई विशेष रणनीति को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए थे।
इसके तहत सभी थानों में चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों की सूची तैयार कर कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल करीब सात हजार लोगों पर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा करीब 81 से अधिक लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। अन्य थानों से शराब धंधेबाज, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। जिनसे चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाया जा सकता है। इन सभी पर भी सीसीए का प्रस्ताव वरीय अधिकारी को जल्द ही भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।