Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Airport: पताही एयरपोर्ट को लेकर आ गया अब तक सबसे बड़ा अपडेट, DM ने दी नई जानकारी

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:25 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा जल्द शुरू करने की तैयारी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और भूमि रनवे और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। छोटे विमानों की सेवा शुरू करने की योजना है क्योंकि भूमि अधिग्रहण का विरोध हो रहा है। डीएम ने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डा से शीघ्र विमान सेवा शुरू होगी। इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है।

    शनिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली से अधिकारियों की टीम ने पताही पहुंचकर निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

    अधिकारियों की टीम ने हवाई अड्डा के लिए उपलब्ध भूमि, रनवे की दिशा, फ्लाइट का लैंडिंग एवं टेक-आफ, परिसर में अवस्थित संरचना, हवाई अड्डा की परिधि में सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इसकी तस्वीर और वीडियो भी बनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि पताही हवाई अड्डा का क्षेत्र मुशहरी, मड़वन और कांटी अंचल के अंतर्गत आता है। वर्तमान में 101 एकड़ भूमि पर हवाई अड्डा अवस्थित है।

    उपलब्ध भूमि पर एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलू का टीम ने आकलन किया। इसके अलावा टीम ने पताही हवाई अड्डा से यात्रियों की संभावना का आकलन, जिले का एतिहासिक, धार्मिक और व्यवसायिक महत्व की भी जानकारी प्राप्त की। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करते हुए इस आशय का प्रस्ताव सरकार को सौंपी जाएगी।

    छोटे विमान शुरू करने की दिशा में चल रही तैयारी

    विदित हो कि पताही हवाई अड्डा से छोटे विमान सेवा की शरुआत करने की तैयारी चल रही है। क्योंकि बड़ी विमान सेवा शुरू करने के लिए 475 एकड़ भूमि का अधिग्रहण और करना पड़ेगा।

    इसे लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। क्योंकि इतना बड़ा रकबा अधिग्रहण होने से आसपास के कई गांव इसके दायरे में आ जाएंगे। इसे देखते हुए अब छोटे विमान सेवा को शुरू करने की तैयारी चल रही है।

    इसके लिए अधिक भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रनवे को भी आंशिक रूप से थोड़ा बड़ा करना पड़ेगा। भविष्य में अगर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो इसका विस्तार किया जाएगा।

    डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पताही हवाई अड्डा के बन जाने तथा नियमित उड़ान की सेवा शुरू हो जाने से न केवल जिलावासियों को बल्कि अन्य निकटवर्ती लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र भी विकसित होगा।

    अधिकारियों में अनिल कुमार सागर डीजीएम प्लानिंग, चंदन कुमार डीजीएम सिविल, असीम भट्टाचार्य डीजीएम सीएनसी, रोहन महेश्वरी मैनेजर आर्किटेक्चर, दिनेश कुमार मैनेजर एटीएम, अजय कुमार मैनेजर ओपीएस मौजूद रहे।

    केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री की मेहनत रंग लाई

    पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी की मेहनत रंग लाने लगी है। मंत्री बनने के बाद उन्होंने अधर में अटकी इसे लेकर पहल शुरू की।

    सरकार की ओर से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद 25 करोड़ रुपये का आवंटन भी कर दिया गया। इससे विस्तारीकरण में सहयोग मिलेगा। दशकों से पताही से विमान सेवा शुरू करने को लेकर मांगे उठ रही थी।

    अब जाकर इसका सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है। विमान सेवा शुरू होने से उद्योग और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। व्यवसायिक आवागमन बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर उत्पन्न होेंगे।