Muzaffarpur News: इलाज के लिए अस्पताल से नहीं लौटेंगे मरीज, ओपीडी बंद होने पर भी मिलेगा ट्रीटमेंट
मुजफ्फरपुर के मॉडल अस्पताल में ओपीडी समय के बाद भी मरीजों को इलाज मिलेगा। अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने ओपीडी निरीक्षण के दौरान यह आदेश दिया। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के प्रति जिम्मेदारी से काम करने और अस्पताल प्रशासन को मरीजों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल में अब ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद भी कोई मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा। पर्ची कटाने के बाद ओपीडी पहुंचने वाले किसी भी मरीज को डॉक्टर देखेंगे।
ओपीडी तभी बंद होगी, जब सभी पंजीकृत मरीजों की जांच पूरी हो जाएगी। अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने सोमवार की दोपहर ओपीडी निरीक्षण के दौरान यह आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान जब अधीक्षक महिला ओपीडी पहुंचे, तो वहां डॉक्टर की अनुपस्थिति देख भड़क गए। उन्होंने कहा कि इन दिनों अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी और गंभीरता से निभाएं।
डॉ. झा ने कहा कि हर उस मरीज का इलाज किया जाए, जिसकी पर्ची कट गई है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही मरीजों को बैठने, पंखा, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में मरीजों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।