Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: राष्ट्रीय कृमि दिवस के उपलक्ष्य में दो लाख बच्चों को दी गई एल्बेंडाजोल की दवा, अभियान शुरू

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पहले दिन करीब दो लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण और कृमि संक्रमण से बचाना है। छूटे हुए बच्चों के लिए 19 सितंबर को माप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा। दवा शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ही दी जाएगी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पहले दिन करीब दो लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी गई। वहीं ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल में विलंब से अभियान शुरू किया गया।

    अभियान का शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डा. अजय कुमार और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. संजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि अभियान के तहत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

    इसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण और कृमि संक्रमण से बचाना है आदर्श मध्य विद्यालय, बैंक रोड में करीब 100 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि यह दवा सरकारी के साथ निजी विद्यालयों में भी दी जाएगी। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। दवा केवल शिक्षकों व आशा की उपस्थिति में ही बच्चों को खिलाई जाएगी।

    जिले में करीब 28.5 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 3556 सरकारी स्कूलों, 641 निजी स्कूलों और 4549 आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित होगा। अभियान में छूट बच्चों को 19 सितंबर को माप अप राउंड में दवा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चबाकर ही खानी एल्बेंडाजोल की गोली, रखें सावधानी

    सिविल सर्जन ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली हमेशा चबाकर खानी चाहिए। दवा के बाद कभी-कभी बच्चों में जी मिचलाना, उल्टी या कमजोरी हो सकती है। ऐसे में उन्हें आराम देने और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्यकर्मियों से संपर्क करें। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली और 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली खिलानी हैं। कृमि मुक्ति से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, पोषण में सुधार होता है, एनीमिया पर नियंत्रण मिलता है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रभात रंजन, राज किरण, डा. प्रशांत कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

    कृमि शरीर के पोषक तत्व को चूसते

    मुजफ्फरपुर : कृमि शरीर से पोषक तत्वों को चूसते हैं। जिससे कुपोषण और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है। उक्त बातें जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी चिकित्सक अजय कुमार ने मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज बैंक रोड में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के उदघाटन मौके पर कहीं।

    मौके पर शिक्षक पूजा सिंह, सुबोध कुमार रजक, संजीव कुमार, दीपक कुमार झा, स्मृति, निर्मला तिर्की, सोनाली मजूमदार, प्रिया कुमारी, सुनील कुमार पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।