Muzaffarpur News : अब जन्म के साथ ही नवजात को मिल जाएंगे तीन जीवन रक्षक टीके, बनी रहेगी इसकी निरंतरता
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए प्रसव वार्ड में ही टीकाकरण की शुरुआत की गई है जिसमें बीसीजी हेपेटाइटिस-बी और ओरल पोलियो वैक्सीन शामिल हैं। अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि इस पहल से शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और टीकाकरण की निरंतरता बनी रहेगी। पहले यह सुविधा बंद हो गई थी जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : सदर अस्पताल में प्रसव वार्ड में ही शिशुओं को जन्म के समय दिए जाने वाले टीकों की शुरुआत की गई। इसमें बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी और ओरल पोलियो वैक्सीन शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन अधीक्षक डा.बीएस झा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एसके पाण्डेय ने संयुक्त रूप से की।
अधीक्षक डा.बीएस झा ने कहा कि अब प्रसव के तुरंत बाद शिशुओं को यह खुराक उपलब्ध होगी, जिससे नवजात बच्चों को बीमारियों से सुरक्षा मिल सकेगी। जन्म खुराक उपलब्ध होने से टीकाकरण की निरंतरता बनी रहेगी और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी।
इस व्यवस्था से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों को समय पर टीकाकरण का लाभ मिलेगा। अधीक्षक ने कहा कि टीकाकरण की आन लाइन इंटी करनी होगी। नियमित निगरानी होगी। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान आरआई प्रकोष्ठ की टीम, सदर अस्पताल की मैट्रन तथा ड्यूटी पर मौजूद सभी एएनएम एवं जीएनएम उपस्थित रहीं। स्वास्थ्यकर्मियों ने इस पहल को शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
सात साल पहले यहां पर हुई थी शुरूआत
मुजफ्फरपुर : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2017 में बच्चों को जन्म के समय दिए जाने वाले टीकारण की शुरूआत की गई। उसके बाद यह सेवा अचानक 2018 में बंद हो गई।
यहां पर आने वाले मरीज को शिकायत रही कि टीकाकरण के लिए भी कुछ सेवा शुल्क अलग से देना पड़ा रहा। उसके बाद यह सेवा बंद हो गई। वार्ड में आई बोचहां की सरिता देवी ने कहा कि एक सप्ताह पहले उसको नाती हुआ। उस दिन टीका नहीं मिला। वह सात दिन बाद आज टीका लेने आई थी।
बताया कि अब अस्पताल से घर जाने के बाद नहीं आना होगा। प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि पहले यह सुविधा मिली। सेवा बंद भी उसको दोबारा चालू किया गया। यह नियमित चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।