Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: बरियारपुर में नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, चौंकाने वाली वजह आई सामने

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 03:39 PM (IST)

    Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। केवल 2 लाख रुपये के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं साक्ष्य को छुपाने के लिए नवविवाहिता के शव को जला दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ससुराल के पक्ष घर छोड़ कर फरार है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की हत्या से हड़कंप (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजीतपुर अशोक गांव में दहेज लोभियों के द्वारा दो लाख रुपए की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है।

    2 लाख दहेज के चक्कर में मारकर जलाया

    इस मामले की जानकारी होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने थाना में आकर लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में लालगंज थाना के सिरसा घासी ग्राम निवासी केसर साहनी ने कहा है कि उनकी पोती की शादी बाजीतपुर अशोक ग्रामवासी अच्छेलाल मुखिया के पुत्र जीतेन्द्र मुखिया के साथ जून 2024 में सम्पन्न हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया

    शादी हिन्दू रिति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुई लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा बराबर दहेज में दो लाख रुपए व चेन की मांग होने लगी। दहेज नहीं देने के खातिर 15 अगस्त की सुबह मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया तथा शव को साक्ष्य छुपाने के लिए जला कर राख कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ससुराल के पक्ष घर छोड़ कर फरार है।

    लूट के दौरान अपने ही पिस्टल के गोली से घायल हुआ अपराधी

    मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित मुशहरी राम के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मोटरसाइकिल से जा रहे दम्पति को घेर कर गले का चैन लूट लिया ।वह मोटरसाइकिल भी लूटने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच दम्पति के साथ हाथापाई हो गई। स्थानीय लोगों के आते देख अपराधी ने गोली चला दी जिससे अपराधी खुद घायल हो गया है।

    घायल अपराधी को सकरा पुलिस हिरासत में लेकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

    बताते चलें कि साघोपट्टी निवासी रवि कुमार अपने पत्नी व बच्चे के साथ दरभंगा ससुराल से साघोपट्टी अपने घर जा रहा था कि इसी बीच मुशहरी राम के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पीछा कर उसे रोक दिया तथा पिस्टल दिखा कर रवि के पत्नी के गले से सोने की चेन छीन लिया।

    अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी बीच रवि अपराधियों से उलझ गया। भीड देख ग्रामीण दौड़े तभी सभी अपराधी भागने लगे इसी बीच एक अपराधी जिसके हाथ में पिस्टल था उससे बटन दब गया जिससे गोली उसके सीने के बगल में लग गया ।गोली चलते ही दो अन्य अपराधी घायल साथी को छोड मोटरसाइकिल से भाग निकला । स्थानीय ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ सकरा पुलिस को घटना की जानकारी दी

    ये भी पढ़ें 

    Bhagalpur News: महिला सिपाही के पति ने ही तो नहीं कर दी चारों हत्या? मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाएगी 'गीली तौलिया'

    Bhagalpur News: '...जब वो कहती तुम बहुत याद आ रहे हो', भागलपुर के 4 मर्डर और एक सुसाइड की इनसाइड स्टोरी

    comedy show banner