Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवध असम और जयनगर पटना इंटरसिटी को मिले 2 नए स्टॉपेज, रेलवे ने जारी की सूचना

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:39 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के ढोली और खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर अवध असम और जयनगर-पटना इंटरसिटी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव शुरू हो गया है। वहीं नारायणपुर अनंत स्टेशन पर कोविड काल से बंद ट्रेनों का ठहराव अभी भी बहाल नहीं हुआ है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया है।

    Hero Image
    अवध असम और जयनगर पटना इंटरसिटी को मिले 2 नए स्टॉपेज, रेलवे ने जारी की सूचना

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अवध असम, जयनगर पटना इंटरसिटी ट्रेन का ढोली, खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर दो मिनट का नया ठहराव दिया गया है, लेकिन नारायणपुर अनंत स्टेशन पर कोविड काल से बंद भागलपुर सहित कई ट्रेनों का ठहराव अभी भी चालू नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायणपुर अनंत स्टेशन इलाके में एक बड़ा बेला इंडस्ट्रीज आता है। वह बिल्कुल नारायणपुर अनंत स्टेशन से सटा हुआ है। फेज-एक और फेज-दो मिलाकर पांच सौ से अधिक कलकारखाने हैं और दस हजार से अधिक लेबर, कर्मचारी विभिन्न ट्रेनों से प्रतिदिन आते-जाते हैं, लेकिन वहां मात्र एक मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा एक सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन ही रुकती है।

    कोविड खत्म हुए कई वर्ष हो गए, बंद किए गए ट्रेनों का स्टॉपेज अभी तक चालू नहीं किया गया। इसके चलते इंडस्ट्रीज एरिया में जाने वाले को पांच किलोमीटर घूम कर मुजफ्फरपुर जंक्शन की तरफ से आना-जाना पड़ रहा है।

    इधर, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर मंडल के ढोली, खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा। प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

    • 27 अगस्त से15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 15:54 बजे ढोली स्टेशन पहुंचेगी और 15:56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 06:53 बजे ढोली स्टेशन पहुंचेगी और 06:55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
    • 27 अगस्त से 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08:40 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी और 08:42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18:17 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी और 18:19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।