Muzaffarpur News: बरियारपुर औद्योगिक इलाके में पेपर एंड पैकेजिंग की नई यूनिट को मिला भूखंड, विकास की जगी उम्मीद
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक नई पेपर और पैकेजिंग यूनिट को मंजूरी दी। बरियारपुर में भूमि आवंटित जिससे रोज़गार सृजन और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। बियाडा की एमनेस्टी पॉलिसी 2025 से बंद इकाइयों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। मोतीपुर निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण की परियोजना मंजूरी समिति की बैठक में मोतीपुर औद्योगिक इलाके के लिए एक यूनिट की मंजूरी मिली है। पेपर एंड पैकेजिंग यूनिट के लिए बरियारपुर में नई औद्योगिक इकाई के लिए भूखंड आवंटित किया गया।
बियाडा के उपमहाप्रबंधक नीरज मिश्रा ने कहा बरियारपुर, मोतीपुर में नई यूनिट का आवंटन नई नीति और औद्योगिक प्रोत्साहन के तहत किया गया है। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा, बल्कि आसपास के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
कई बड़ी कंपनियां यूनिट लगाने के लिए संपर्क में हैं। बताया कि विभाग की ओर से हाल में एमनेस्टी पालिसी 2025 भी लागू की है, जिसके तहत बंद पड़ी और विवादित इकाइयों को पुनर्जीवित करने, औद्योगिक विवादों में कमी लाने व भूमि का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कई यूनिट यहां पर आ रही हैं। इस नीति का मकसद है कि औद्योगिक भूखंडों पर मुकदमों को समाप्त कर उद्योगों की स्थापना एवं उत्पादन गतिविधियों को पुनः आरंभ कराना। इसके तहत इच्छुक इकाइयों को एकमुश्त अवसर दिया जा रहा है, जिससे वे निर्धारित समयावधि में उत्पादन शुरू कर सकें। बताया कि बेला बियाडा के साथ मोतीपुर भी निवेशकों की पहली पसंद में शामिल है।
ईसीएचएस पालीक्लिनिक को करें अपग्रेड
मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की भगवानपुर शाखा की एक बैठक रविवार को भवानी नगर में हुई। अध्यक्षता शाखाध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा ने की। इसमें मुजफ्फरपुर स्थित ईसीएचएस पालीक्लिनिक को अपग्रेड नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही दवाओं की कमी पर भी चर्चा की गई। इसको लेकर एकजुट होकर रक्षा मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक पत्राचार करेंगे। केंद्रीय ईसीएचएस संस्थान और दानापुर सब एरिया के अधिकारियों को बताया गया है।
जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ईसीएचएस पालीक्लिनिक अराजगता की स्थिति है। महत्वपूर्ण दवाओं को लिस्ट भेजे जाने के बाद भी दवा नहीं भेजा जा रहा। इसके कारण पूर्व सैनिकों को बाहर से खरीदनी पड़ रही है।
बैठक में बीरेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, दिवाकर प्रसाद सिंह, विशेश्वर सिंह, रामनरेश ठाकुर, सच्चिदानंद मिश्रा, सत्यदेव ठाकुर, सुभाष कुमार, अवध किशोर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।