Bihar Bhumi: अब परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ होगा दाखिल-खारिज, अवैध खरीद-बिक्री पर लगेगी रोक
मुजफ्फरपुर में भूमि अधिग्रहण को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने म्यूटेशन पोर्टल बनाया है। अब अधिग्रहण के साथ ही दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू होगी जिसकी जिम्मेदारी भू-अर्जन विभाग को दी गई है। पहले दाखिल खारिज नहीं होने से भू-माफिया जमीन बेच देते थे जिसपर अब रोक लगेगी। मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच की जमीन का दाखिल खारिज नहीं होने से उसे बेच दिया गया था।
अवैध खरीद-बिक्री पर लगेगी रोक:
एनएचएआई से लेकर आरसीडी की बिक रही जमीन:
पोर्टल से इन परियोजनाओं का हुआ दाखिल खारिज:
-
बेला स्थित बियाडा क्षेत्र के लिए अधिग्रहित भूमि का दाखिल खारिज इस पोर्टल से किया गया। -
मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन के लिए भी अधिग्रहण भूमि के दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूर्ण। -
कांटी स्थित आवास बोर्ड के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी।
इन परियोजनाओं के लिए अभी दाखिल खारिज होना शेष:
-
मझौली-चोरौत के लिए करीब 99 हेक्टेयर भूमि का नहीं हुआ है दाखिल खारिज। -
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर नए बायपास के लिए 36 मौजा में किया गया है अधिग्रहण। -
मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच के 1962-63 में अधिग्रहण की भूमि का नहीं हुआ दाखिल खारिज। -
साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन के लिए भी अधिग्रहित भूमि के दाखिल खारिज की चल रही प्रक्रिया। -
हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन के लिए अधिग्रहण पूरा, लेकिन नहीं हुआ दाखिल खारिज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।