Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 400 से अधिक आबादी और हर 500 मीटर की दूरी पर खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 06:45 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में राज्य सरकार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की तैयारी कर रही है। प्रत्येक जिले में 400 से अधिक आबादी और आधा किलोमीटर की दूरी पर ये केंद्र खुलेंगे। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को बच्चों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विवाद रहित भूमि का चयन किया जाएगा और प्रखंडवार सर्वेक्षण किया जाएगा। नए मानकों से केंद्रों की संख्या में वृद्धि होगी।

    Hero Image
    400 से अधिक आबादी और हर 500 मीटर की दूरी पर खुलेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य के सभी जिलों में चार सौ से अधिक आबादी एवं प्रत्येक आधा किलोमीटर की दूरी नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, पिछले दिनों मुख्य सचिव ने सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया है। इसी दौरान उन्होंने नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना करने की भी बात कही। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेजने को कहा है।

    विवाद रहित भूमि की जाएगी चिह्नित:

    नए केंद्रों की स्थापना को लेकर भूमि चिह्नित की जाएगी, जो विवाद रहित हो और आवागमन का साधन सुलभ हो। ताकि बच्चों और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को वहां तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने वर्तमान में प्रखंडवार केंद्रों की संख्या भी उपलब्ध कराने को कहा है।

    अब नए केंद्रों की स्थापना को लेकर सभी प्रखंडों में सर्वे किया जाएगा, ताकि जो मानक निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की दिशा में कार्य किया जा सके।

    सर्वे कर किया जाएगा चिह्नित:

    इसके लिए सभी गांव में प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी जाकर ऐसे टोलों को चिह्नित करेंगे, जहां की आबादी चार सौ से अधिक हो और आंगनबाड़ी केंद्रों की दूरी एक किलोमीटर से अधिक हो। इन जगहों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा।

    इसी आधार पर वहां पर नए केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा जाएगा। इसी आधार पर केंद्र के भवन निर्माण और इसके संचालन की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। मुख्य सचिव ने इसे प्राथमिकता के आधार पर लेकर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है।

    दस हजार से अधिक होंगे केंद्र:

    वर्तमान में जिले में 5617 आंगनबाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है। इसमें मीनापुर प्रखंड में सबसे अधिक 511 और मुरौल में सबसे कम 115 केंद्रों की संख्या है। वर्तमान में नौ सौ की आबादी पर केंद्र बने हैं। चार सौ की आबादी पर एक केंद्र बनने पर जिले में इसकी संख्या 10 हजार से अधिक हो जाएगी।

    प्रखंडवार आंगनबाड़ी केंद्रों की जिले में संख्या:

    प्रखंड आंगनबाड़ी केंद्र
    पारू 429
    कुढ़नी 510
    बंदरा 156
    मुशहरी सदर 303
    मुरौल 115
    साहेबगंज 281
    सकरा 361
    बरुराज 495
    बोचहां 286
    कटरा 283
    सरैया 378
    मीनापुर 511
    मढ़वन 184
    मुशहरी ग्रामीण 378
    गायघाट 295
    कांटी 330
    औराई 322