जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नगर निगम के उप नगर आयुक्त समेत कई नगर निकाय के पदाधिकारियों का तबादला मंगलवार को किया गया। विभाग की ओर से इस आशय का आदेश जारी करते हुए नव पदस्थापन स्थल पर सभी को योगदान देने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय का तबादला वैशाली जिले के महुआ नगर परिषद में किया गया है। उन्हें कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि नगर निगम के उप नगर आयुक्त के पद पर अमित कुमार की तैनाती हुई है। वे वर्तमान में लखीसराय नगर परिषद में तैनात हैं।
सीतामढ़ी की रहने वाली स्वरा को कांटी नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि बैरगनिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की तैनाती कुढ़नी के माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत में हुई है।
इसी प्रकार, नगर पंचायत बरूराज की जिम्मेदारी शेरघाटी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार को मिली है। नगर परिषद नोखा में तैनात अमित कुमार को नगर पंचायत सकरा का कार्यभार दिया गया।
नगर निगम के जेई राजीव कुमार एवं सहायक अभियंता राहुल रौशन का तबादला नगर परिषद महनार वैशाली में किया गया है। जबकि सहायक अभियंता राकेश कुमार को सरैया नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।