Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: सकरा की जिस मुखिया को स्वच्छता के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, उनके घर में ही शराब तस्करी की दुर्गंध

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:52 AM (IST)

    सकरा प्रखंड की विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी को स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला लेकिन उनके परिवार पर शराब के धंधे में शामिल होने के आरोप हैं। उनके पति और देवरों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं और ईडी ने भी छापेमारी की है। बबिता कुमारी ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि विरोधी उनकी छवि खराब करना चाहते हैं।

    Hero Image
    सकरा मुखिया के इसी घर पर ईडी ने की छापेमारी। जागरण

    संवाद सहयोगी, सकरा (मुजफ्फरपुर)। सकरा प्रखंड की विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की पहली बार मुखिया बनीं बबिता कुमारी ने राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर जिले का गौरव बढ़ाया। यह पुरस्कार पंचायत को कचरा से मुक्ति के लिए मिला। पंचायता को स्वच्छता के चरम पर पहुंचाने वाली मुखिया के घर से उनके परिवार के लोग शराब का धंधा करते रहे। घर में शराब तस्करी की गंध को वह साफ नहीं कर सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2000 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की, मगर शादी के बाद भी बबिता ने शिक्षा से मुंह नहीं मोड़ा। दिल्ली में रहकर स्नातक का कोर्स पूरा किया। वर्ष 2019 में कोरोना काल में वह गांव लौटीं और लोगों की सेवा में जुट गईं। पंचायत चुनाव आया तो ग्रामीणों ने आग्रह कर उन्हें मुखिया पद के लिए खड़ा किया।

    2021 में जीत के बाद उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता देते हुए पंचायत में बदलाव की नींव रखी। वर्ष 2024 व 2025 में पंचायत की विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    सूबे में शराबबंदी के बाद वर्ष 2017 से अब तक शराब तस्करी के मामलों में मुखिया के पति रंजीत मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा, देवर भरत मिश्रा व सुजीत मिश्रा आरोपित बनते चले गए। अब शराब तस्करी के धंधे से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुखिया के देवर सुजीत कुमार पर ईडी का शिकंजा कस गया है।

    बुधवार को ईडी की छापेमारी में सुजीत के खिलाफ आय-व्यय एवं जमीन व बैंक खातों की जांच की गई। इसके विपरीत मुखिया बबिता कुमारी ने इस बात से इन्कार किया है कि उनके पति शराब तस्करी के धंधे से जुड़े हैं।

    वह भी तब जब इसी वर्ष मार्च महीने में उनके घर के बगल के बगीचे में ट्रक के तहखाने से शराब मिली थी। मामले में मुखिया के परिवार के लोगों को आरोपित किया गया था, हालांकि इस मामले में सभी जमानत पर चल रहे हैं।

    विरोधी हमारे कार्यों को देख कर परेशान हैं। हमारी छवि को धूमिल करना चाहते हैं, इसलिए तरह-तरह के मामलों में हमारे परिवार के लोगों को फंसाने का प्रयास है। हमारे परिवार को कानून पर पूरा भरोसा है।

    बबिता कुमारी, मुखिया