Muzaffarpur News: 'इंजन से गिर रहा मोबिल' बोल उड़ा रहे कैश और ज्वेलरी, मुजफ्फरपुर के लोगों में हड़कंप
मुजफ्फरपुर में मोबिल गिराकर लूटपाट करने वाले गिरोह सक्रिय हैं जिससे पुलिस के लिए गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है। ये गिरोह शहर में अलग-अलग जगहों पर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जांच में पता चला है कि अंतरजिला गिरोह से जुड़े बदमाश यहां आकर वारदात करते हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वाहन से मोबिल गिरने का झांसा देकर नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान उड़ाने वाले गिरोह इन दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में घटना को अंजाम दे रहे हैं। बदमाश जगह बदल-बदलकर घटना करते हैं। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि अंतरजिला गिरोह से जुड़े बदमाश यहां आकर घटना को अंजमा दे रहे है। इसके लिए वैशाली, मोतिहारी समेत अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क किया गया है।
इसके आधार पर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तो की जा रही है, लेकिन सभी संबंधित थानों में मामला दर्ज कर पुलिस की कार्रवाई सिमटी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
इन घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
- पिछले सप्ताह अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठीकेदार के कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर लैपटॉप समेत अन्य सामान उड़ा लिए गए थे।
- पिछले दिनों रेवा रोड भगवानपुर इलाके में एक कालेज की प्राचार्य के साथ भी इस तरह घटना हुई थी। उनके साथ भी बदमाश मोबिल गिरने का झांसा देकर नकदी समेत अन्य सामान उड़ा लिए गए थे।
- कलमबाग रोड में भी एक संस्थान के निदेशक को कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।
- नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग इलाके में भी मोबिल गिरने का झांसा देकर सामान उड़ा लिए गए थे।
एक ही गिरोह की ओर से घटना को अंजाम देने की आशंका:
विदित हो कि यह गिरोह अहियापुर, रेवा रोड भगवानपुर, हाइवे से सटे आसपास के इलाकों में सक्रिय है। घटना को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।
पुलिस को आशंका है कि एक ही गिरोह के बदमाशों की ओर से जगह बदल-बदलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें कम उम्र के बच्चे व किशोरों का सहयोग लिया जाता है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।