Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:33 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में सबिता शाही ने विधायक अमर पासवान पर उनकी जमीन के पिलर तोड़ने का आरोप लगाया है। सबिता का कहना है कि इससे उन्हें दो लाख का नुकसान हुआ और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं विधायक अमर पासवान ने इन आरोपों को चुनावी साजिश बताते हुए ख़ारिज कर दिया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर के सहबाजपुर इलाके की सबिता शाही ने जमीन पर लगे पिलर तोड़कर फेंक देने की पुलिस में शिकायत की है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। आवेदन ने पुलिस को बताया कि सलेमपुर गांव में उसकी डिसमिल निजी जमीन है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोप लगाया कि 22 अगस्त की रात्रि विधायक अमर पासवान द्वारा उसकी जमीन पर लगे 40 पिलरों को तोड़कर फेंक दिया गया है। इससे दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
जब वह अपने जमीन पर गई तो दो व्यक्ति उन्हें भागने को कहा। नहीं भागने पर उन्हें जान मार देने की धमकी दी। सभी ने विधायक के नाम से जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा। झूठा मुकदमा करने की धमकी दी।
इधर, विधायक अमर पासवान ने बताया कि सबिता शाही द्वारा लगाया गया आरोप चुनावी साजिश है। उनके वंशज द्वारा ही उनके पिता के नाम पर रजिस्ट्री हुई थी।
सबिता शाही द्वारा न्यायालय में मामला दर्ज किया गया था। टाइटल सूट कोर्ट में चल रहा है। शनिवार को थाना में सीओ द्वारा लगाए गए जनता दरबार में दोनों पक्ष के लोगों को न्यायालय आदेश आने तक विधि-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।
सीओ ने बताया कि न्यायालय में चल रहे मुकदमा पर वह सुनवाई नहीं कर सकते है। उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहे है लोग साजिश रच रहे हैं। मामला वर्ष 2020 से शुरू हआ, इतना दिन बाद सबिता शाही की नींद खुली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।