Lichchavi Express के पेंट्रीकार मैनेजर को पुलिस ने किया अरेस्ट, बैग से जो मिला... उसे देख उड़ गए होश!
मुजफ्फरपुर पुलिस ने माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास से एक युवक को 60 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली से शराब लेकर आ रहा था। वहीं उत्पाद विभाग ने गुठनी चेकपोस्ट पर ट्रक से शराब की खेप जब्त कर कांटी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

ट्रक से शराब ढोते कांटी का तस्कर गिरफ्तार:
मनियारी में अर्द्धनिर्मित मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
मनियारी थाना पुलिस ने सोमवार को सोनवर्षा साह गांव में छापेमारी कर एक अर्द्धनिर्मित मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। दिवा गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बरामद शराब की मात्रा 517.320 लीटर बताई गई है। धंधेबाज भागने में सफल रहे। पुलिस ने मामले में तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस अव अभिषेक कुमार महिला पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि वार्ड संख्या 11 में पिंटू सहनी के अर्द्धनिर्मित मकान में पिकअप वाहन से शराब उतारी जा रही है। पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन दो युवक भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि भागने वाले युवक बलमा कुमार और रमन कुमार थे। पुलिस ने पिंटू सहनी के मकान की तलाशी ली। इस दौरान बोतलों में बंद 517.320 लीटर शराब जब्त की गई। सभी बोतलों पर 'फार सेल इन यूटी चंडीगढ़ ओनली' लिखा हुआ है। पुलिस ने बलमा कुमार, रमन कुमार और पिंटू सहनी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।