Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:06 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में मिथिला एक्सप्रेस से बेटे के जन्मदिन के लिए शराब मंगाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ। उसने अंगूर की पेटी में तीन बोतल शराब मंगवाई थी। आरोपी ने बताया कि उसने जश्न के लिए बंगाल से शराब मंगवाई थी और सोचा था कि सुबह की ट्रेन होने से पुलिस कम होगी। जीआरपी बाकी अभियुक्तों की तलाश कर रही है और पार्सल के आसपास के दलालों पर भी नजर है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मिथिला एक्सप्रेस से बेटे के जन्मदिन पर शराब मंगाने वाला "महापुरुष" जेल पहुंच गया। उसने ट्रेन में पार्सल से अंगूर की पेटी में तीन बोतल शराब मंगवाई थी। जीआरपी ने छानबीन में तीन बोतल शराब को जब्त किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जेल गए व्यक्ति महापुरुष उर्फ कल्लू ने बेटे के जन्मदिन पर जश्न मनाने के लिए बंगाल से शराब मंगवाई थी। दिल्ली, मुंबई की गाड़ियों में अधिक चेकिंग होती है, इसलिए यह सुबह की आने वाली गाड़ी मिथिला एक्सप्रेस से शराब मंगवाई, ताकि उस वक्त पुलिस की गतिविधि कम होने पर आराम से पार्सल लेकर निकल सके।
स्कैनिंग में शराब आने के बाद वहीं पर पकड़ा गया। इसमें दो और अभियुक्त हैं, जिसकी तलाश जीआरपी कर रही है। भेजने वाले और पाने वाले का नाम भी बिल्टी से पकड़ में आ गया है।
पार्सल के आस-पास दलालों का अड्डा:
हावड़ा से जिसके माध्यम से पार्सल से शराब मंगवाई गई, वह विश्वनाथ नामक व्यक्ति के बारे में छानबीन में पता चला कि पार्सल के आसपास रहता है और कुछ पैसे लेकर अपने नाम से किसी भी सामान मंगवा देता है।
व्यापारी भी जंक्शन आने-जाने के झंझट छुड़ाने के लिए विश्वनाथ के नाम से माल मंगवाता है। जेल गए व्यक्ति ने जब शराब की बात की तो उसने अंगूर की एक कार्टन में तीन बोतल शराब रखवा कर मंगवा दिया और पुलिस के डर से खुद नहीं आया।
शराब लेने वाले व्यक्ति महापुरुष उर्फ कल्लू को भेज दिया और वह वहीं पर पकड़ा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि शीघ्र इन सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विभिन्न थानों में जब्त शराब की गई नष्ट
वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में मजिस्ट्रेट, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी व संबंधित पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में जब्त शराब नष्ट की गई। एसएसपी ने इसकी जानकारी दी।
बताया गया कि हाल के दिनों में विभिन्न केसों में जिले के थानों में भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। प्रक्रिया पूरी करने के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर इसे नष्ट किया गया।
इसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस के इंटरनेट मीडिया पोर्टल पर कहा गया कि मुजफ्फरपुर पुलिस मद्यनिषेध को लागू करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।