मुशहरी सीओ और आरओ पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चैंबर में बंद कर जमकर पीटा
मुजफ्फरपुर के मुशहरी अंचल में परिमार्जन की शिकायत लेकर पहुंचे युवक को चैंबर में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है। युवक ने सीओ और राजस्व अधिकारी पर प ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)। मुशहरी अंचल में परिमार्जन की फरियाद लेकर पहुंचे युवक की चैंबर में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है।
पिटाई का आरोप सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला और राजस्व पदाधिकारी (आरओ) करुण करण पर लगाया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद युवक ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है।
दूसरी ओर सीओ ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए युवक पर गाली-गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। मामले में सीओ ने भी प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर ढाई से सवा तीन बजे के बीच अपनी बारी आने पर रोहुआ पंचायत के कोठिया दाखिली गांव का पर्चाधारी राजेंद्र सहनी (30 वर्ष) सीओ के कक्ष में पहुंचा और आवेदन दिया।
किसी मुद्दे पर सीओ के साथ बहस हुई। आरोप है कि सीओ और आरओ ने कक्ष बंद कर युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसमें वह घायल हो गया और उसका शर्ट भी फट गया। इलाज के बाद सीओ के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया।
युवक ने बताया कि उसे कोठिया दाखिली में पर्चे की जमीन मिली हुई है, जो ऑनलाइन नहीं है। ऑनलाइन डिजिटाइजेशन के लिए वह अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गया। अंत में उसने एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार से मुलाकात की। उनके कहने पर सीओ से मिलने पहुंचा था।
ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने के अनुरोध पर सीओ और आरओ भड़क गए। उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह वह जान बचाकर भागा। सारी घटना सीसी कैमरे में कैद है। मामले में आरओ करुण करण ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। थानाध्यक्ष रणजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जाएगी।
जनता दरबार में पूर्व से हो रहा था हंगामा
शनिवार को मुशहरी अंचल में सीओ के जनता दरबार में शुरुआत से ही हंगामा हो रहा था। हुआ यह कि मुशहरी सीओ के कक्ष में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष श्रीकुमार सिंह, उपाध्यक्ष गौरव कुमार नन्हे, सदस्य मो. जसीम सहित आधा दर्जन लोग बैठे थे। बंद कमरे में वार्ता हो रही थी।
भूमि संबंधी विवाद की सुनवाई का समय सीओ ने पूर्व से ही दोपहर दो बजे से निर्धारित किया था। सवा दो बजने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से लोगों का आक्रोश भड़क गया। मनिका विशुनपुर चांद निवासी चंदेश्वर पाठक, सुतिहारा निवासी चंदन कुमार, डुमरी के धीरज ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
उस समय मुशहरी थाने से भी कोई पुलिस अधिकारी उपस्थित नहीं थे। हंगामा सुनकर होमगार्ड जवान उमेश सिंह व वीरेंद्र कुमार ने पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कतार लगवाई।
लोगों का कहना था कि इसके बाद सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला कक्ष से बाहर आए और आवेदकों को हड़काया। लोगों की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि 20 सूत्री सदस्य सरकार के अंग हैं। वे लोग भी जनता का काम करवाने ही यहां आए हैं।
युवक की जमीन पर धारा 144 लागू है। वह भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था, समझाने का प्रयास किया गया। उसके साथ मारपीट नहीं हुई है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। - महेंद्र कुमार शुक्ला, सीओ, मुशहरी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।