Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Loan की EMI से बचने के लिए शख्स ने निकाली गजब तरकीब, मगर पुलिस ने पकड़ ली चालाकी; जब्त हो गई गाड़ी

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:11 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में लोन की किस्त से बचने के लिए एक वाहन चालक ने पूर्णिया के वाहन मालिक के कार का नंबर प्लेट इस्तेमाल किया। पटना में चालान कटने पर मामला खुला। पुलिस ने खबड़ा-फरदो पुल के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी कार जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने क़ुबूल किया कि किस्त से बचने के लिए ऐसा किया था।

    Hero Image
    लोन की किस्त से बचने के लिए पूर्णिया का नंबर प्लेट लगाने में कार जब्त, दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। लोन की किस्त बकाया होने की वजह से एक वाहन वाले ने 300 किलोमीटर दूर पूर्णिया जिले के एक वाहन मालिक के कार का नंबर प्लेट अपनी कार में लगा लिया। इसके बाद वह धड़ल्ले से गाड़ी को कहीं भी आसानी से ले जाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते महीने पटना में उक्त नंबर का एक हजार रुपये का चालान कटा तो पूर्णिया के वाहन मालिक सकते में आ गए, जबकि उनकी कार कई महीनों से पटना गई ही नहीं थी। इसकी शिकायत उन्होंने डीटीओ से की।

    इस कड़ी में सदर थाने की पुलिस के द्वारा वाहन जांच में खबड़ा-फरदो पुल के समीप से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार को जब्त किया गया। उस पर सवार दो युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

    पूछताछ में दोनों की पहचान वैशाली के सेंधवारी के गौतम कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उक्त कार उनकी है।

    पूछताछ में कहा कि लोन की किश्त से बचने के लिए यह जुगाड़ लगाया था। दो माह से पूर्णिया के मदनीश कुमार यादव के कार का नंबर अपनी गाड़ी में लगाकर चल रहे थे। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

    कार का सत्यापन में पकड़ में आया मामला:

    वाहन जांच के दौरान गाड़ी का नंबर की जांच में आरोपितों ने बताया कि कार उनके रिश्तेदार के नाम पर है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो उक्त गाड़ी पूर्णिया का पता चला। सख्ती से पूछताछ पर आरोपित ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलने की बात स्वीकार की।