Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब तस्कर के लिए पैरवी करने थाने पहुंचे थे मुखिया पति, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद पहुंच गए हवालात

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:06 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान शिवशंकर कुमार सिंह के रूप में हुई है। उसे छुड़ाने थाने पहुंचे मुखिया पति संजीत राय को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में पांच कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मुखिया पति एक सरकारी शिक्षक भी हैं जिनके खिलाफ शिकायत की गई है।

    Hero Image
    धंधेबाज के साथ बरियारपुर थाने में गिरफ्तार मुखिया पति। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सकरा। बरियारपुर थाने की पुलिस ने कटेसर इलाके में छापेमारी कर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ में धंधेबाज की पहचान शिवशंकर कुमार सिंह के रूप में हुई है। धंधेबाज को छुड़ाने के लिए पैरवी करने नशे की हालत में थाने पहुंचे इलाके के मुखिया पति संजीत राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

    वह सरकारी विद्यालय के शिक्षक भी है। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने इसकी जानकारी दी। कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी आरोपित अपने घर में शराब का स्टाक कर रखा है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर आरोपित के घर से पांच कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की।

    थाना लाए जाने के बाद आरोपित धंधेबाज को छुड़ाने के लिए इलाके के मुखिया पति संजीत राय नशे की हालत में थाने पहुंच गए। मुखिया पति होने का धौंस जमाते हुए मैनेज करने का पुलिस पर दबाव देने लगे।

    मुंह से शराब की दुर्गंध आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन के बाद पुलिस ने बताया कि मुखिया पति सरकारी विद्यालय में शिक्षक भी है। शिक्षा विभाग को भी इस संबंध में पत्राचार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पत्र आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि धंधेबाज के साथ मुखिया पति के भी पूर्व का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। लंबित केस सामने आने के बाद उस मामले में भी इन पर कार्रवाई की जाएगी।