Muzaffarpur News: सरकारी दफ्तरों में ऊर्जा संरक्षण की नई पहल, लगाई जाएगी LED लाइट व कम वॉट के पंखे
मुजफ्फरपुर में ऊर्जा संरक्षण को लेकर विद्युत विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में अब एलईडी लाइट और कम वाट वाले पंखे लगाए जाएंगे। ऊर्जा विभाग ने सभी जिलों को पत्र भेजकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। पुराने और अधिक ऊर्जा खपत करने वाले उपकरणों को बदलने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। उर्जा संरक्षण को लेकर विद्युत विभाग की ओर से अहम कदम उठाया गया है। अब राज्य में जितने भी सरकारी कार्यालय और विभाग हैं, उन सभी में एलईडी लाइट और कम वाट वाले पंखे लगाए जाएंगे।
उर्जा विभाग की ओर से सभी जिलों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। बताया गया कि वर्तमान में कई ऐसे कार्यालय हैं, जहां ट्यूब लाइट और सौ वाट वाले बल्ब का उपयोग किया जा रहा है।
इससे अधिक उर्जा की खपत होती है। इसके अलावा दशकों पुराने पंखे लगे हुए हैं, जो बिजली अधिक खपत करते हैं और हवा कम देते हैं। इसलिए इसे बदलने की आवश्यकता है। सौ वाट के बल्ट की जगह एलईडी लाइट लगने से खपत कम होगा।
इसी प्रकार 70 वाट वाले पंखे की जगह अब 20-25 वाट बिजली खपत करने वाले पंखे भी आ गए हैं। पुराने पंखों को बदलकर अब इनका उपयोग किया जाएगा। राज्य का उर्जा का कुशल उपयोग और उसका संरक्षण करना आवश्यक है।
इसलिए ऐसे कार्यालय को चिह्नित करें, जहां पुराने और अधिक खपत करने वाले उपक्रमों का उपयोग हो रहा है। फिर इसकी सूची तैयार करें और इसके बदलने की दिशा में आवश्यकत कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।
जनसंपर्क कार्यालय में लटक रहे 20 वर्ष पुराने पंखे
जिला जनसंपर्क कार्यालय में अभी भी करीब 20 वर्ष पुराना वाला पंखा लटक रहा है। यह इंडक्शन मोटर वाला पंखा है। काफी पुराना होने के कारण अब यह हवा कम दे रहा है, लेकिन बिजली की खपत अधिक हो रही है। इसके अलावा अन्य कई सरकारी कार्यालयों में भी पुराने पंखे और अधिक वाट वाले बल्ब का उपयोग किया जा रहा है।
उर्जा संरक्षण के लिए इन उपायों को अपनाने का दिया गया सुझाव
- गर्मी को कम करने के लिए हरित छत स्थापित और जल संचयन प्रणाली स्थापित करें।
- इंसुलेटेड दीवार प्रणाली थर्मल ब्रेक के साथ उपयोग करें।
- दिन के उजाले का अधिक प्रयोग करने के लिए प्रकाश संग्रहण प्रणालियों का अधिष्ठापन करें।
- नए भवन को इस तरह से दिशा दें कि गर्मी कम से कम हो और सर्दी में अधिक गर्मी मिले।
- प्राकृतिक वेंटिलेशन और वायु प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए भवन का आकार और लेआउट डिजाइन करें।
- दीवार और छतों पर हल्के रंग के पेंट या परावर्तक कोटिंग्स का प्रयोग करें।
- उक्त गाइडलाइन का अनुपालन आम लोग भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।