Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:11 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में भूमि विवादों के निपटारे के लिए थानों में शनिवार को होने वाली सीओ और थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक का समय बदला जाएगा। गृह विभाग के साथ समन्वय कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इस पर विचार कर रहा है। क्राइम मीटिंग के चलते थानाध्यक्षों की अनुपस्थिति से लंबित मामले बढ़ रहे थे। अधिकारियों को अंचल के पास आवास मिलेगा ताकि काम में तेजी आए।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाने पर प्रत्येक शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक का दिन अब बदलेगा। गृह विभाग से समन्वय कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इस दिशा में निर्णय लेने में जुटा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें बताया गया कि एक अंचल के अधीन कई थाने होते हैं और अधिकतर क्राइम मीटिंग उसी दिन होने से थानाध्यक्ष को उसमें शामिल होना पड़ता है। इससे बैठक नहीं हो पाती है।
भूमि विवाद के मामलों का निपटारा नहीं हो पाता है। लंबित कांडों का बोझ विभाग पर बढ़ता है। इसे देखते हुए शनिवार की जगह सप्ताह में किसी और दिन संयुक्त बैठक करने की दिशा में कवायद की जा रही है। शीघ्र ही इसपर निर्णय लेकर सभी जिलों को अवगत कराने की बात कही गई है।
इसके अलावा सभी सीओ व राजस्व अधिकारियों के लिए अंचल के आसपास ही आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे अंचल संबंधित कामकाज का तेजी से निष्पादन कर सकें। अंचल मुख्यालय में आवासन की सुविधा नहीं होने से उक्त पदाधकारियों को जिला मुख्यालय के आसपास आवास लेना पड़ता है।
इ ससे कामकाज प्रभावित होता है। ग्रामीण कार्य विभाग और भवन निर्माण विभाग से सामंजस्य कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।
विदित हो कि सभी थाने पर प्रत्येक शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक होती है, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाता है। इसके बाद रिपोर्ट को राजस्व विभाग के पोर्टल पर थाना व सीओ स्तर से अपलोड किया जाता है। इसकी मॉनिटरिंग सीधे मुख्यालय से की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।