Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: सोनरपट्टी में इस बार छह फीट के दिखेंगे लालबाग के राजा, महाराष्ट्र विधि से होगी पूजा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:33 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर है। पुरानी बाजार सोनरपट्टी में लालबाग के राजा की छह फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। महाराष्ट्र के तीन पुरोहित पूजा कराएंगे और संगीतमय आरती का आयोजन होगा। बिहार झारखंड और यूपी के लिए 30 मूर्तियां मंगवाई गई हैं जिनमें से मुजफ्फरपुर पटना और मोतिहारी में स्थापना होगी।

    Hero Image
    इस गणेश पूजा पर भगवान का यही स्वरूप दिखेगा। सौ. आयोजक

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: गणेश पूजा को लेकर शहर के पुरानी बाजार, भगवानपुर, नवयुवक ट्रस्ट समित सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पूजा पंडाल में बप्पा की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इस बार धूमधाम से मनाने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी बाजार सोनरपट्टी में महाराष्ट्र के सोना-चांदी के कारीगर चंद्रप्रकाश पाटिल एवं उनकी टीम पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। मुंबई की तर्ज पर लालबाग के राजा गणपति की मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है।

    बांद्रा में मूर्ति तैयार की जा रही है, जिसे बिहार, झारखंड और यूपी के लिए करीब 30 मूर्तियों के साथ भेजा जाएगा। बिहार में तीन स्थानों पर लालबाग के राजा की मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिसमें मुजफ्फरपुर, पटना और मोतिहारी शामिल हैं। इस बार मोतिहारी में भी पूजा का आयोजन किया जाएगा।

    चंद्रप्रकाश पाटिल ने बताया कि इस बार मुजफ्फरपुर में बप्पा की छह फीट की मूर्ति आएगी, जबकि पिछले साल यह साढ़े पांच फीट की थी। पंडाल में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक देखने को मिलेगी। मूर्ति की निर्माण में उपयोग की जाने वाली मिट्टी बहुत चिकनी और चमकदार है।

    हर साल की भांति, पुरानी बाजार सोनरपट्टी में इस वर्ष भी लालबाग के राजा भगवान गणेश की भव्य पूजा की तैयारी जोरों पर है। बप्पा की पूजा के लिए महाराष्ट्र से तीन पंडितों को बुलाया जाएगा, जो विशेष वेशभूषा में पूजा कराएंगे। इस बार आरती का आयोजन संगीत के साथ किया जाएगा, जिसमें एक सुबह और दूसरी शाम होगी।