Muzaffarpur News: मीनापुर में शौचालय की टंकी में गिरने से मजदूर की मौत, मां का रो-रो कर बुरा हाल
Muzaffarpur News मीनापुर थाना क्षेत्र के वासुदेव छपरा टोले में यह घटना हुई। भोला पंडित किस तरह शौचालय की टंकी में गिर गया इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। वहीं गांव के लोग उसकी मां के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कुछ लोग मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, मीनापुर (मुजफ्फरपुर)। थाना क्षेत्र के वासुदेव छपरा टोले गढ़मा के एक मजदूर की शौचालय की टंकी में गिरने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है।
मृतक की पहचान वासुदेव छपरा टोले गढ़मा निवासी स्व. जोगेंद्र पंडित के पुत्र भोला पंडित (41) के रूप में हुई है। घटना के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। भोला पंडित अपने परिवार का इकलौता उपार्जन करने वाला था। वह घर का इकलौता चिराग था। आसपास के लोग उसे सांत्वना दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।