Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत कई स्टेशनों का बिछेगा जाल, रामदयालु स्टेशन बनेगा सोनपुर-समस्तीपुर इंटरचेंज प्वाइंट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:22 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जंक्शन अब समस्तीपुर रेलमंडल के अधीन होगा रामदयालु स्टेशन इंटरचेंज प्वाइंट बनेगा। सोनपुर रेलमंडल मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में स्टेशनों का विकास करेगा। न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए काजीइंडा क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। तुर्की-सिलौत नई रेल लाइन बनेगी। रामदयालु और तुर्की स्टेशन के विकास से मुजफ्फरपुर जंक्शन का दबाव कम होगा और परिचालन में सुधार होगा।

    Hero Image
    न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत कई स्टेशनों का बिछेगा जाल, सर्वे शुरू

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन सोमवार से समस्तीपुर रेलमंडल के अधीन हो जाएगा। रामदयालु स्टेशन सोनपुर-समस्तीपुर का इंटरचेंज प्वाइंट हो जाएगा। इसे देखते हुए सोनपुर रेलमंडल अपने क्षेत्र को विकास करेगा। इसमें मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले में अपने क्षेत्र के स्टेशनों का विकास करेगा। इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर रेलमंडल रामदयालु व तुर्की के साथ न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन बनाने के लिए मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच से जोड़ते हुए काजीइंडा एरिया को डेवलप करेगा। इसका सर्वे तीन महीने पहले मई में ही हो चुका है। एनएचआई के साथ संचरण लाइन हटेगी या रेललाइन कर्व होगी इसके लिए पावर ग्रिड के साथ पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजा गया है।  जमीन की भी तलाश की जा रही है।

    न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन की नई लाइन तुर्की-सिलौत होगी। समस्तीपुर की तरफ जाने वाली गुड्स ट्रेन उसी लाइन से सीधे सिलौत होकर समस्तीपुर की तरफ निकल जाएगी। इधर, रामदयालु व तुर्की स्टेशन को डेवलप करने के बाद शहर की बड़ी आबादी रामदयालु से लेकर पटना रोड, गोबरसही की तरफ हो जाएगी।

    हालांकि तुर्की में पहले से कई अपार्टमेंट व मेडिकल कॉलेज हैं। उस एरिया में रहने वाले लोग मुजफ्फरपुर जंक्शन आने पर दूर पड़ेगा, वे रामदयालु, तुर्की से ट्रेन पकड़ पटना सहित देश के विभिन्न राज्यों में जा सकेंगे। इससे मुजफ्फरपुर जंक्शन का दबाव कम हो जाएगा।

    पटना में जिस तरह पटना जंक्शन के अलावा राजेन्द्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर स्टेशन हैं और उन सभी जगहों से दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों के लिए ट्रेनें चलती हैं। उसी तरह मुजफ्फरपुर में भी समस्तीपुर, सोनपुर रेलमंडल मिलकर विकास करेगी।

    बता दें कि पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाद से ही बगहा तक समस्तीपुर रेल मंडल का क्षेत्र शुरू हो जाता था, लेकिन अब सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर होकर सीधा रूट समस्तीपुर मंडल हो जाएगा। इससे परिचालन में सुधार होगा। कई बंद ट्रेनों को भी चालू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मुजफ्फरपुर शहर से सटा रामदयालु स्टेशन जो सोनपुर मंडल विकसित करेगा। इससे कई ट्रेनों के यहां से खुलने की संभावना बन जाएगी।