Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: तुर्की स्टेशन पर बनेगा इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो, सोनपुर मंडल प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के समस्तीपुर मंडल में जाने के बाद सोनपुर मंडल रामदयालु और तुर्की स्टेशनों को विकसित करने की योजना बना रहा है। तुर्की स्टेशन पर इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो बनेगा जिससे मुजफ्फरपुर स्टेशन के कोचिंग डिपो की कमी को पूरा किया जा सके। रामदयालु से खुलने वाली ट्रेनों का रखरखाव तुर्की में होगा। 1 सितंबर से तुर्की स्टेशन का सर्वे शुरू हो गया है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    गोपाल तिवारी, मुजफ्फरपुर। सर्वाधिक कमाई देने वाले मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के समस्तीपुर रेलमंडल में चले जाने के बाद अब सोनपुर रेलमंडल रामदयालु स्टेशन व तुर्की सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को इसके समकक्ष खड़ा कर उसकी भरपाई करेगा। इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदयालु व तुर्की स्टेशन को बड़े स्टेशन के रूप में डेवलप किया जाएगा। रामदयालु स्टेशन को जहां कोचिंग स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है वहीं तुर्की स्टेशन को भी डेवलप किया जाएगा। तुर्की स्टेशन पर इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो बनाने की योजना है।

    मुजफ्फरपुर स्टेशन हाथ से जाने के बाद कोचिंग डिपो भी समस्तीपुर में चला गया। इसलिए सोनपुर तुर्की में अत्याधुनिक कोचिंग डिपो तैयार कर इसकी भरपाई करेगा। रामदयालु से जब ट्रेनें खुलेगी तो उसका मेंटीनेंस तुर्की इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो में होगा। इसलिए तुर्की को कोचिंग का बेस बनाएगा।

    वहां स्टेशन के सामने चार एकड़ जमीन भी उपलब्ध है। रामदयालु में थोड़ी कम जमीन है। इसलिए तुर्की एरिया को ही डेवलप किया जाएगा। स्टेशन के पूरब रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर इसे बनाया जाएगा। इसकी जानकारी से सोनपुर मंडल ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को अवगत कराया है।

    एक सितंबर को मुजफ्फरपुर हैंडओवर के साथ तुर्की स्टेशन का भी सर्वे उसी दिन सुबह शुरू होगा। ज्वाइंट साइट सर्वे के लिए मुख्य समाडि नियंत्रक सोनपुर ने मुख्य गाड़ी नियंत्रक, मुख्य नियंत्रक इंजीनियरिंग, मुख्य नियंत्रक टीआरडी, मुख्य नियंत्रक इलेक्ट्रिक जनरल, मुख्य नियंत्रक सिग्नल को पत्र भेजकर इसे जल्द कराने को कहा है। कहा कि सर्वे कार्य सुबह आठ बजे से शुरू कर देंगे।

    ज्वाइंट सर्वे रिपोर्ट के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बाद अत्याधुनिक कोचिंग डिपो की लागत का आकलन कर पूर्व मध्य रेल के माध्यम से अप्रूवल के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन सोनपुर को अगर मुजफ्फरपुर की तर्ज पर स्टेशनों को विकसित करने का मन बनाया है काम तेज करना पड़ेगा।

    comedy show banner