Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: माडल अस्पताल में गार्ड ने डंडा मारकर महिला मरीज का सिर फोड़ा

    मुजफ्फरपुर के मॉडल अस्पताल में एक महिला मरीज को दवा काउंटर पर खड़े रहने के दौरान गार्ड ने डंडा मारकर घायल कर दिया। भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की हो रही थी जिसके चलते गार्ड ने डंडा चलाया जो महिला के सिर पर लग गया। महिला ने अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की है जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    By babul deep Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    दवा काउंटर पर सुरक्षा के डंडे से जख्मी महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। माडल अस्पताल में शनिवार को दवा काउंटर पर कतार में खड़ी महिला मरीज को महिला गार्ड ने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। उसके माथे से खून बहने लगा।

    अफरातफरी व जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच वह गार्ड चुपके से वहां से निकल गई। दूसरे मरीजों ने महिला को कपड़ा दिया और माथा पर इसे दबाकर रखा। तब खून का बहना बंद हुआ।

    हंगामे से दवा काउंटर पर काम भी बाधित हुआ। मरीजों ने इसे महिला गार्ड की दबंगई बताते हुए कार्रवाई की मांग की। अन्य सुरक्षागार्ड व अस्पताल कर्मियों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

    सभी को समझाकर शांत कराया गया। मरीजों की सलाह पर पीड़िता ने अस्पताल अधीक्षक डा.बीएस झा से मौखिक शिकायत की। उन्होंने पहले उसका इलाज कराया। मरहम पट्टी करवाकर दवा दिलवाई। इसके बाद घटना की जानकारी ली।

    पीड़िता चंदा परवीन ने बताया वह मुशहरी की रहनेवाली हैं। तबीयत खराब होने पर अस्पताल में चिकित्सक से दिखवाने आई थीं। रजिस्ट्रेशन काउंटर से पुर्जा कटवाने के बाद ओपीडी में चिकित्सक से दिखाया। वहां से दवा लेने काउंटर पर पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां महिला व पुरुष दोनों काउंटर पर भीड़ थी और काम धीमा हो रहा था। इसे लेकर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। धक्कामुक्की होने लगी। इसी बीच गार्ड ने डंडा भांजा, जो उनके सिर पर लगा और इससे खून बहने लगा।

    सिक्यूरिटी इंचार्ज ने गलती से डंडा लगने की कही बात

    अस्पताल अधीक्षक ने बताया महिला को लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया था, लेकिन वह चली गईं। उन्होंने अपने स्तर से मामले की जांच की। इस दौरान सिक्यूरिटी इंचार्ज से पूछताछ की गई।

    उन्होंने बताया कि भीड़ अधिक थी और धक्कामुक्की हो रही थी। कतार तोड़कर कई मरीज बाहर निकल गए थे। गार्ड ने इसे संभालने के लिए डंडा को सिर्फ उठाया ही थी कि गलती से बगल में खड़ी उस महिला मरीज के सिर पर लग गया।

    अस्पताल अधीक्षक ने उस गार्ड को भी बुलाने का निर्देश दिया है ताकि घटना के संबंध में पूछताछ की जा सके। हालांकि वह घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। उसकी तबीयत खराब होने की बात कही गई।

    अस्पताल अधीक्षक ने कहा दवा काउंटर के बाहर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को भी दिखाया जा रहा है। इससे भी घटना का स्पष्ट कारण सामने आएगा। अगर इसमें गार्ड दोषी पाया जाएगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।