Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन इलाके में जलभराव से मिलेगी राहत, IIT पटना करेगा ये काम
मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने आईआईटी पटना से सहयोग लेने का फैसला किया है। आईआईटी पटना की टीम समस्या का विश्लेषण करेगी और जलनिकासी की स्थिति का जायजा लेगी। रेलवे नगर निगम से तकनीकी जानकारी जुटा रहा है। इस परियोजना के लिए आईआईटी पटना को 40.52 लाख रुपये का बजट दिया गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रेलवे जंक्शन क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में रेलवे ने अहम कदम उठाया है। पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल इस मसले पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना से तकनीकी सहयोग लेगा।
जानकारी के अनुसार, आइआइटी पटना के सिविल एवं पर्यावरण अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम इस समस्या का गहन विश्लेषण करेगी।
रेलवे की ओर से पहले से उपलब्ध कराए गए स्थल के दस्तावेज व चित्रों की समीक्षा की जा चुकी है। अब समीक्षा के बाद आइआइटी की टीम ने जलनिकासी की सही स्थिति को समझने के लिए कुछ अहम तकनीकी जानकारी मांगी है।
इनमें जलनिकासी शाखाओं का उल्टा लेवल, नालों का ढलान, जलनिकासी क्षमता, करंट दक्षता, स्टेशन क्षेत्र की ऊंचाई व स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित संरचनाएं शामिल हैं। रेलवे के अधिकारी नगर निगम से यह सारी जानकारी हासिल कर रहे हैं। रेलवे ने इस कार्य को प्रायोजित परियोजना के रूप में लेने का अनुरोध किया है।
आइआइटी पटना ने इसके लिए 40.52 लाख रुपये का विस्तृत बजट प्रस्ताव दिया है। इस बजट में मानव संसाधन, सॉफ्टवेयर, हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट डाटा व तकनीकी संसाधनों का प्रावधान शामिल है। इस पहल से न केवल जलभराव की समस्या का वैज्ञानिक समाधान मिलेगा, बल्कि रेलवे को भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए दीर्घकालिक रणनीति भी मिलेगी।
इस नई पहल से जलभराव से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। हर साल बारिश के मौसम में यात्रियों को रेलवे जंक्शन से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।