Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी कर चौराहे पर पार्किंग, नियम तोड़ने पर भी नहीं लगता जुर्माना

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:57 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक सिग्नल होने के बावजूद ऑटो और ई-रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। लाल बत्ती की परवाह किए बिना वे चौराहों पर वाहन खड़ा करते हैं जिससे यातायात बाधित होता है। नियंत्रण कक्ष में निगरानी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि ई-रिक्शा का निबंधन नहीं है। नगर आयुक्त ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    ट्रैफिक सिग्नल पर नियमों की अनदेखी की वजह से लोगों को हो रही परेशानी। जागरण

    प्रमोद कुमार, मुजफ्फरपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए चौक-चौराहों पर आटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया। इसके लागू करने के बाद दो-तीन माह तक इसका पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।

    जुर्माना लगने के भय से लोग यातायात नियमों का पालन करने लगे। लेकिन आटो एवं ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक सिग्नलों की अनदेखी की। एक तरफ जहां वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल का पालन करते हैं। रेड व ग्रीन लाइट के हिसाब से आगे बढ़ते और रुकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आटो एवं ई-रिक्शा चालक लाल व हरी बत्ती की परवाह किए बिना चौराहे पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। उनके कारण ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को आगे निकलने में परेशानी होती है।

    चौराहों पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों की निगरानी एवं जुर्माना लगाने के लिए कैमरे से लेकर कंट्रोल रूम तक की व्यवस्था की गई है। चौराहों पर ट्रैफिक लाइट के साथ-साथ कैमरा भी लगा है।

    इन कैमरों से कंट्रोल रूम में बैठक आधा दर्जन यातायात पुलिस के जवान चौराहों पर की जा रही अवैध पार्किंग को देख रहे हैं लेकिन न तो उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है और न ही अन्य कार्रवाई।

    यातायात पुलिस को सबसे बड़ी परेशानी ई-रिक्शा की मनमानी को रोकने में हो रही है। चूंकि ई-रिक्शा का निबंधन नहीं होता जिससे ई-रिक्शा की पहचान कर उसके चालक को जुर्माना की जद में लाया जा सके, यह नहीं हो पाता। इसका लाभ उठाकर ट्रैफिक सिग्नल के बीच वे चौराहे पर वाहन को खड़ा कर सवारियां उठाते हैं।

    आटो एवं ई-रिक्शा के साथ-साथ बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करते हैं। रेड लाइट के बाद भी वे या तो सिग्नल पर रुकते नहीं या फिर रांग साइड से निकलने का प्रयास करते हैं। उन पर कार्रवाई नहीं होने से देखा-देखी कई लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। उनको न रोकने वाला कोई है और न ही टोकने वाला।

    यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन कुछ लोग इसकी अनदेखी करते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। बीच चौराहे पर वाहन पार्क करने वालों को चिन्हित कर उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। - विक्रम विरकर, नगर आयुक्त